Ad image

कांग्रेस प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर ने बिसलवास से खड़ावदा तक 14 गावों में किया जनसंपर्क,जगह जगह हुई नुक्कड़ सभाए, मिला जनता का आशीर्वाद

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।गांव,गरीब और किसान की समस्याएं 15 साल में सुलझ न सकी। आज भी गांव के लोगों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है। सरकारी अस्पताल है तो डाक्टर नहीं है। लोगों को भारी खर्च कर बाहर इलाज लेना पड़ता है। भाजपा की सरकार आजतक स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक नहीं कर पाई और विकास के बड़े बड़े दावे किए जाते है।
यह बात कांग्रेस प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर ने बिसलवास से खड़ावदा तक 14 गावों में जनसंपर्क के दौरान विभिन्न नुक्कड़ सभाओं में कही। उमराव सिंह ने कहा कि आजकल भाजपा नेताओं को कार और एसी के बिना नहीं सुहाता मैने हमेशा जमीन पर रहकर काम किया। सुख-दुख में सबका भागीदार बना दलगल राजनीति से उपर उठकर सदा सबका साथ दिया। किसानों के लिए हर संघर्ष में साथ खड़ा रहा। अब बारी जनता की है। उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार बनते ही नीमच जिला विकास के नए सौपान तय करेगा। श्री गुर्जर का विभिन्न गावों में ग्रामीण महिलाओं ने भी आगे आकर जोरदार स्वागत किया। कहीं आरती उतारी गई, कहीं विजय तिलक और साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया। युवा बुजुर्गों की भारी भीड़ गांव गांव में उमराव सिंह के साथ जनसंपर्क पर निकली। उमराव सिंह ने बिसलवास कलां, बिसलवास खुर्द, चेनपुरा, बामनबर्डी, खेरमालिया, सेमाड़ा, दारू, दारूखेड़ा, भगवानपुरा, दुदरसी, अमावली महल, लेवड़ा, खड़ावदा आदि गावों में सघन जनसंपर्क एवं जनसंवाद किया। उनके साथ ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष बलवतं पाटीदार, जगदीश धाकड़, नंदलाल, गणेशराम पाटीदार, परसराम पाटीदार, राजेन्द्र सिंह, रमेश राजोरा, हरगोविंद दिवान, कन्हैयालाल कारपेन्टर, राकेश पाटीदार, रघुवीर पाटीदार, यश लौहार, विनोद सिंह भंवरासा, शंभु भाटी, लक्ष्मीलाल गायरी, राजू विश्वकर्मा, विक्रमसिंह सरपंच सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थिति थे।

Share This Article
Leave a comment