नीमच।महेन्द्र उपाध्याय। 4 जनवरी 2026, रविवार को होने वाले प्रतिष्ठित व्यापारी संघ के चुनाव को लेकर शहर के व्यापारियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शैलेश गर्ग गोपाल (G.G.) ने इस अवसर पर सभी व्यापारियों से स्नेह, सहयोग और अमूल्य मत देकर आशीर्वाद प्रदान करने की विनम्र अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाती है तो वे पूरी ईमानदारी, निष्ठा और लगन के साथ दायित्व का निर्वहन करेंगे।शैलेश गर्ग (G.G.) ने विश्वास दिलाया कि व्यापारियों के व्यापार-व्यवसाय में आ रही व्यावहारिक समस्याओं का समयबद्ध एवं संतोषजनक समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगा। साथ ही व्यापारियों के आत्मसम्मान और व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए वे हर समय कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वोट उनके लिए कर्ज के समान है, जिसे वे सेवा,समर्पण और कर्मठता से चुकाने का प्रयास करेंगे।वहीं, व्यापारी दीपक अग्रवाल ने शैलेश गर्ग (G.G.) के समर्थन में कहा कि नीमच शहर की धार्मिक, सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं को संवारने और संभालने में उनका योगदान वर्षों से सराहनीय रहा है। श्री किलेश्वर महादेव मंदिर, खेड़ापति बालाजी मंदिर (बघाना), अग्रवाल समाज बघाना, लायंस क्लब, सेठ गिरधारी लाल पब्लिक स्कूल सहित अनेक संस्थाओं के विकास में उनका निस्वार्थ सहयोग उल्लेखनीय है।दीपक अग्रवाल ने व्यापारियों से अपील की है कि 4 जनवरी रविवार को होने वाले मंडी व्यापारी संघ चुनाव में शैलेश गर्ग (G.G.) को अध्यक्ष पद हेतु अपना अमूल्य मत देकर एक मजबूत, ईमानदार और सेवाभावी नेतृत्व को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का एक-एक मत उज्ज्वल भविष्य की नींव है।







