Ad image

सरवानिया महाराज पुलिस  ने की कार्यवाही,अवैध मादक पदार्थ 200 किलोग्राम डोडाचुरा एव सिल्वर रंग का आयसर ट्रैक्टर ट्राली के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी निलेशवरी डाबर थाना प्रभारी दीपक कुमार मंण्डलोई के मार्गदर्शन एवं चौकी सरवानिया महाराज उनि आर एस सिसोदया के नेतृत्व मं० पुलिस चौकी सरवानिया महाराज द्वारा सिल्वर रंग का आयसर ट्रैक्टर ट्राली में परिवहन किया जा रहा 200 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जप्त कर 01 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस चौकी सरवानिया महाराज को दिनांक11.12.23 को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के परिवहन के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर आंकली तिराहा, सरवानिया महाराज -मेलानखेडा आम रोड पर घेराबंदी कर सिल्वर रंग का आयसर टैक्टर ट्राली में सुकले के बोरे के निचे छिपाकर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 200 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा आरोपी बला उर्फ बलराम पिता मांगीलाल बंजारा उम्र 50 साल निवासी उचेड थाना मनासा के कब्जे से जप्त किया जाकर आरोपी को गिर किया गया,एवं उसके विरूद्ध अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पजीबद्ध किया गया। प्रकरण में आरोपी से डोडाचुरा के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 200 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा एवं सिल्वर रंग का आयसर ट्रैक्टर ट्राली किमती 8लाख रू.जप्त किया है।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Share This Article
Leave a comment