Ad image

रतलाम के विश्वसनीय डी. पी.ज्वेलर्स के नवीन शोरूम का टीचर कॉलोनी में गरुवार को होगा भव्य शुभारम्भ

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। स्वर्ण नगरी रतलाम के विश्वसनीय डी. पी. ज्वेलर्स गुरुवार को नीमच में अपने 10 वें शोरूम का भव्य शुभारम्भ करने जा रहे हैं। उद्घाटन के इस विशेष अवसर पर नीमच वासी डी. पी. ज्वेलर्स के अनुभवी कारीगरों द्वारा निर्मित कलात्मक और पारम्परिक आभूषणों के लेटेस्ट कलेक्शन का लाभ सुबह 10.30 बजे से ले सकेंगे।इस भव्य शुभारम्भ के मौके पर डी. पी. ज्वेलर्स के श्री अनिल कटारिया ने बताया कि, डी. पी. आभूषण की नींव इसी संकल्प के साथ रखी गई थी कि ग्राहकों को शुद्ध आभूषण पूरी पारदर्शिता के साथ दिए जाए। इस संकल्प के साथ डी. पी. ज्वेलर्स आज मध्य प्रदेश व राजस्थान के 9 मुख्य शहर रतलाम, इंदौर, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, भीलवाड़ा, कोटा, बांसवाड़ा, अजमेर में ग्राहकों का विश्वास जीत चुका है। अब नीमच शहर में अपनी उत्कृष्ट सेवा देने के लिए तैयार है। डी. पी. ज्वेलर्स के संतोष कटारिया के अनुसार, डी. पी. ज्वेलर्स के परिवार से 30 लाख से अधिक ग्राहक अभी तक जुड़ चुके हैं, जो एक ज्वेलरी रिटेल ब्रांड के लिए बेहद गर्वशाली बात है। ग्राहक सेवा के लिए शोरूम में उपस्थित डी. पी. की टीम उनकी खरीदी आसान बनाने में पूरी मदद करती है। डी. पी. आभूषण की यही USP उसे ग्राहकों में विश्वसनीय बनाती है।विकास कटारिया ने आगे बताया कि, डी. पी. ज्वेलर्स की मुख्य विशेषता अनुभवी कारीगरी है ग्राहकों की पसंद और लेटेस्ट ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए यहां आभुषणों का निर्माण किया जाता है। ग्राहकों की सुविधा के लिए डी.पी. ज्वेलर्स पर स्वर्ण समृद्धि एवं डैज़लिंग डायमंड स्कीम जैसी योजनाएं भी उपलब्ध है जिससे वह इन्सटॉलमेंट में गोल्ड व डायमंड ज्वेलरी खरीद सकते हैं। यह ग्राहकों की खरीदी को और भी आसान बनाती है। HUID और BIS हॉलमार्क्ड गोल्ड, गोल्ड एंटीक, IGI सर्टिफाइड डायमंड, डायमंड पोल्की, जड़ाऊ, सोलिटेयर और सिल्वर ज्वेलरी की 50,000 से अधिक ज्वेलरी डिज़ाइन्स डी. पी. आभूषण पर उपलब्ध है। जिसका अनुभव नीमच के साथ- साथ आस पास के शहर व जिले के ग्राहक ले सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment