मनासा।महेंद्र उपाध्याय।भाजपा प्रत्याशी अनिरूद्ध (माधव) मारू का जनसंपर्क का अंदाज दिनों दिन उनके चाहने वालों की संख्या बडा रहा है।जनसंपर्क में जन सैलाब देखकर कार्यकर्ताओं का भी उत्साह बड़ रहा है।किसी गांव में टैक्टर पर तो कहीं घोडे और खुली जीप में बिठाकर जनसंपर्क किया जा रहा है। सोमवार का भाजपा प्रत्याशी मारू ने रामपुरा मंडल के ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया। यहां पालड़ा में बग्गी में सवार होकर मारू ने जनसंपर्क किया और मतदाताओं से भेंट कर गांव गांव चौपाल पर चर्चा की। सोमवार को जनसंपर्क का शुभारंभ कराड़िया से होकर समापन चचोर में हुआ। दिनभर में मारू ने डोरियाखेड़ी, सिंघाडिया, पिपलिया, राजपुरा, रायपुरिया, मालखेड़ा, बोरखेड़ी, अरनियाढाणी, लोटवास, शंखोद्वार, बनड़ा, बरडिया, साल्याखेड़ी, देवरान, ब्रम्हपुरा, आमलिया, सांगाखेड़ा में जनसंपर्क कर आने वाले 17 नवम्बर को कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर भाजपा को जीत दिलाने का आशीर्वाद मांगा। जनसंपर्क में मिल रहे अपार स्नेह से कार्यकर्ता में भी उत्साह बढ रहा है भाजपा का एक एक कार्यकर्ता मनासा विधानसभ के सभी बूथ पर भाजपा को जीताने के लिए प्रतिबद्ध है।
बरलाई में आज गुजरात के सीएम की सभा
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरलाई में श्री मारू के समर्थन में 7 नवम्बर को गुजरात के मुख्यमंत्री भुपेंद्र भाई पटेल जन सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर करीब 2.30 बजे श्री पटेल बरलाई पहुंचेगे। बरलाई खेल मैदान में सभा होगी। भाजपा प्रत्याशी से श्री मारू ने पार्टीपदाधिकारियों कार्यकर्ता और देवतुल्य मतदाता बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच भाजपा का अपना समर्थन प्रदान करने की अपील की है।
पालड़ा में बग्गी में सवार हुए मारू,किया जनंसपर्क मनासा।महेंद्र उपाध्याय।भाजपा प्रत्याशी अनिरूद्ध (माधव)

Leave a comment
Leave a comment