Ad image

OMG-कमल नाथ के सामने तोते की तरह पड़ दिया जावद कांग्रेस प्रतयाशी समंदर ने लिखा हुआ भाषण,

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।नीमच में शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की आम सभा का आयोजन किया गया इस दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला। जिसमे जावद विधानसभा के अधीकृत प्रत्याशी इंदौरी बाबू समंदर पटेल अपना भाषण घर से लिख कर लाए ओर कागज में देख कर तोते की तरह पढ़ डाला।ओर लिखे हुए भाषण में कमलनाथ को जीत का आश्वासन तक दे डाला।जिले के जावद विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल जावद में शिक्षा, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में प्रचार कर रहे हैं।जो घर से कमलनाथ की सभा मे भाषण लिख कर लाए थे। और पूरा तोते के तरह पड़ दिया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि जो नेता मंच से अपने मन से भाषण ही नही दे सके वह जावद को कैसे विकास की राह पर ले जाएगा? और क्या जनता की आवाज को विधानसभा में उठा पायेगा। वैसे भी इंदौरी बाबू का जावद विधानसभा में खासा विरोध देखने को मिल रहा है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण बीते दिनों देखने को मिला था जिसमे बीते दिनों कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर, सत्यनारायण पाटीदार,ओर बालकिशन धाकड़ के नेतृत्व में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक सुर में समंदर का विरोध किया और पुतला भी आग के हवाले कर डाला। यह तो गनीमत रही कमलनाथ जी की जिसने समंदर के इस विरोध को शांत कर दिया। परन्तु समंदर पटेल आज भी कार्यकर्ताओं व जावद की जनता के दिलों में जगह नही बना पा रहे है। भारतीय संस्कृति में यह रिवाज है कि घर आए मेहमान को सम्मान दिया जाता है जिसको इंदौरी बाबू अपनी जीत और समर्थन मान रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment