Ad image

सीपीएस पद्धत्ति,धारा 8/29,व 5 लाख नए पट्टे,अफीम नीति सहित अन्य मांगो को लेकर अफीम किसान पहुचे कलेक्टर कार्यालय,सोपा ज्ञापन

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच। महेन्द्र उपाध्याय।रुके हुवे अफीम पट्टे बहाल करने 5 लाख नए पट्टे जारी करने व अफीम नीति सहित अफीम किसानों की अन्य मांगो को लेकर भारतीय अफीम किसान विकास समिति ने महामहिम राष्ट्र पति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि डिफ्टी कलेक्टर संजीव साहू को सोपा जसमे बताया गया कि 1995/96 से रुके हुए अफीम के सभी लाइसेंस 25 की औसत से करीब 50 हजार अफीम के लाइसेंस बहाल किया जावे,सीपीएस पद्धति में डोडा चूरा का भाव 200 रु किलो है लागत ज्यादा होने के कारण 500 रु प्रति किलो दिया जाए अफीम का भाव बहुत ही कम है कई वर्षो से यही भाव चल रहा है इसलिए भाव बढ़कर 5000 प्रति किलो दिया जाए। लाचीग पद्धति में डोडा में मार्फिन 0: होती हैइसलिए 8/29 की धारा हटाई जावे और सीपीएस पद्धति का डोडा चुरा भारत सरकार खरीद रही है तो लॉन्चिंग पद्धति का भी डोडा चूरा भारत सरकार खरीदे क्योंकि लाइसेंस भारत सरकार ही जारी करती है पहले राजस्थान सरकार डोडा चुरा खरीदती थी मगर अब नहीं खरीदती है इसलिए भारत सरकार ही इसे खरीदे, पुराना रिकार्ड 1980 से 1994 तक का नारकोटिक्स रिकार्ड ऑनलाइन किया जाए करीब 50 हजार अफीम के लाइसेंस सभी बहाल किया जावे,नए किसानो को करीब 5 लाखलाइसेंस जारी किया जावे,विदेशी आयात बंद कर भारत को आत्मनिर्भर बनाया जावे देश हित और किसान हित में निर्णय लिया जाए,सभी अफीम किसानों को दस आरी की बजाय 15 आरी के लाइसेंस दिए जाए,मार्फिन नीति 4 की जाए।सी पी एस पद्धति हटाई जावे क्योंकि इसमें लागत बहुत है और इनकम कम है यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो अफीम किसान बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी।इस दौरान जिला आद्यक्ष अंबालाल जाट,उपाद्यक्ष परसराम पाटीदार,संरक्षक बद्रीलाल शर्मा,शम्भू लाल खारोल,राष्ट्रीय अद्ययक्ष रामनारायण जाट सहित अन्य अफीम किसान मोजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment