Ad image

विधानसभा निर्वाचन 2023 मतगणना के नतीजे आए सामने, जिले की तीनों विधान सभा में खिला कमल,नीमच से दिलीप सिंह परिहार ने 26650,मनासा से माधव मारू ने 19465 तो जावद से सकलेचा ने 2364 मतों से की जीत दर्ज

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आज रविवार 3 दिसंबर को मतगणना का कार्य किया गया।शहर के पीजी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉंग रूम में आज सुबह 8 बजे से मतों की गणना का कार्य प्राम्भ हुआ।जिसमे ईवीएम मशीन से नीमच विधानसभा में 20 राउंड,मनासा विधान सभा मे 18 राउंड ओर जावद विधान सभा मे 16 राउंड में मतगणना की गई।नीमच विधान सभा मे भाजपा के दिलीप सिंह परिहार ने 26650 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 104541 मत प्राप्त हुए। वहीं कांग्रेस के उमराव सिंह गुर्जर को 77891 वोट प्राप्त हुए थे।मनासा विधानसभा की 18 राउंड की गणना में भाजपा के अनिरूद्ध माधव मारू ने 19465 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 90650 मत प्राप्त हुए। वहीं कांग्रेस के नरेंद्र नाहटा को 71185 वोट प्राप्त हुए। आखिरी राउंड के रूझान सामने आते ही भाजपा समर्थकों में भारी उत्साह दिखाई दिया। जबकि विधानसभा क्षेत्र जावद में भाजपा के ओमप्रकाश सखलेचा व कांग्रेस के समंदर पटेल के बीच कांटे का मुकाबला हर राउंड में चलता रहा,12 राउंड के रूझान में भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सकलेचा ने 319 वोटों से बढ़त बनाई,वही अंतिम 16 राउंड की गणना में भाजपा के उमीदवरा ओम प्रकाश सकलेचा को 60458 मत प्राप्त हुवे,कांग्रेस उमीदवार समंदर पटेल को 58094 मत प्राप्त हुवे,निर्दलीय उमीदवरा पूरण अहीर को 36151 मत प्राप्त हुवे,अंतिम राउंड की गणना में भाजपा के उमीदवरा ओम प्रकाश सकलेचा ने 2364 जीत दर्ज कराई। जिले की तीनों विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल देखा गया कई स्थानों पर आतिशबाजी हुई ओर विजय जुलूस भी निकाले गए।

Share This Article
Leave a comment