होमगार्ड जिला कमांडेंट श्री चौहान ने जवानों पर दिखाई रंगदारी,नोकरी से हटाने की धमकी के साथ अपने पक्ष में करवाए बयान,कैसे होगी निष्पक्ष जाँच,मामला प्लाटून कमांडेंड द्वरा की गई शिकायत का

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।नीमच जिला होमगार्ड कमांडेंड युवराज सिंह चौहान की कई शिकायतें होने के बाद भी होमगार्ड कमांडेंट श्री चौहान पर अब तक प्रसाशनिक कार्यवाही नहीं होने के कारण उनके हौसले बुलंद है।ओर वे अपने हिटलर शाही रवैया से बाज नहीं आ रहे हैं। आलम यह है कि अब वे एस डी आर एफ जवानों पर अपनी रंगदारी जमा रहे है।बता दे कि बीते दिनों प्लाटून कमांडेंट पुष्पा पंवार द्वारा एसपी को जिला कमांडेंड श्री चौहान की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत की गई थी,जिसके बाद उक्त शिकायत के मामले में बीते कल गुरुवार को जाच अधिकारी रूप में राखी सेंगर द्वरा दोनों पक्षों के बयान लिए गए,इस मामले में जानकारी में सामने आया है कि श्री चौहान ने बयान के पूर्व ही एस डीआर एफ जवानों को उनकी नोकरी से हटाने व अन्य स्थान पर भेजने की धमकी देते हुवे अपने पक्ष में बयान देने का दबाव बनाया था जिसके बाद एस डी आर एफ जवानों ने श्री चौहान के दबाव में आकर उनके ही पक्ष में अपने बयान दिए है ऐसे में प्लाटून कमांडेंड की शिकायत पर निष्पक्ष जांच कैसे होगी ? वही एक जानकारी में यह भी सामने आया है कि जिला होमगार्ड कमांडेंड श्री चौहान के घर पर आगामी दिनों में मांगलिक कार्य होने वाला है जिसको लेकर भी होमगार्ड कमांडेंट श्री चौहान द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर अनुकंपा नियुक्ति में लगी दो महिला सैनिकों व एक सैनिक को गृह कार्य के लिए रखा गया है जिसमे महिला सेनिको से घर के झाड़ू पोचे बर्तन करवाए जा कर खाकी का मान घटाया जा रहा है।यही नही श्री चौहान एसडीआरएफ जवानों से वाहन चालक व अन्य कार्य के रूप में सेवाए लेते है जबकि एसडीआरएफ जवानों का कार्य केवल बाढ़ आपदा या अन्य प्रकार की आपदा के लिए होता है।अब देखना यह है कि विगत दिनों सैनिक व प्लाटून कमांडेंड द्वरा की गई शिकायत पर जिला होमगार्ड कमांडेंड पर किस प्रकार से प्रसाशनिक कार्यवही होती है।

Leave a comment