निंबाहेड़ा।महेंद्र उपाध्याय। निंबाहेड़ा छोटी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना की कार्य शैली का जादू बरकरार है। मंगलवार को पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय में सेगवा और गुढ़ा खेड़ा के कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने उदय लाल जी आंजना के विशेष प्रतिनिधि पूरण जी आंजना की उपस्थिति में एवं मनोहर सिंह आंजना(नरसा खेड़ी) के नेतृत्व में भाजपा को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली।सेगवा गांव के रामलाल प्रजापत(ठेकेदार),राकेश मीणा,सत्यनारायण मीणा,प्रकाश मीणा, समरथ मीणा, हुक्मी चन्द्र प्रजापत, लक्ष्मण प्रजापत, दिनेश प्रजापत, कैलाश मीणा, अशोक मीणा, परसराम मीणा,विकास मीणा, उदय लाल मीणा एवं गुढ़ा खेड़ा के प्रकाश रावत, दिनेश रावत,अशोक रावत, तेजपाल को पूरण जी आंजना ने कांग्रेस पार्टी ओपरणा ओढ़ाकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई एवं सभी का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन करते हुए बधाई शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बंटी मीणा,रामेश्वर लाल मीणा, राम जी प्रजापत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।