Ad image

जावद क्षेत्र मेंरे परिवार की तरह है यहां सभी सामाजिक वर्गों के हितों को ध्यान में रख कर काम किया गया…. सकलेचा

Mahendra Upadhyay
3 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।जावद क्षेत्र मेंरे परिवार की तरह है। यहां सभी सामाजिक वर्गों के हितों को ध्यान में रख कर काम किया गया है। चुनाव में कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं, लेकिन जनता सब जानती है। क्षेत्र में कोई परिवार अछूता नहीं है, जिसने भाजपा सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ लिया हो। हम बिना किसी भेदभाव के सरकार की योजनाओं का लाभ ईमानदारी के साथ जनता तक पहुंचा रहे हैं।यह बात जावद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सखलेचा ने जनसंपर्क के दौरान नागरिकों से कही। उन्होंने कहा कि भाजपा की शिवराज सरकार और मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार को समाप्त करने का प्रयास किया है। जिसका नतीजा है कि किसान भाइयों, लाडली बहनों और अन्य हितग्राहियों के बैंक खातों में सीधे राशि डाली जा रही है। जबकि कांग्रेस सरकार के समय भारी भ्रष्टाचार होता था और लोगों को बैंकों में कतारें लगा कर खड़ा होना पड़ता था।सखलेचा ने कहा कि कमलनाथ की डेढ साल वाली कांग्रेस सरकार में दुकानदारों और होटल वालों को झूठे मामलों में फंसा कर और जांच के नाम पर डरा कर वसूली होने लगी थी। जबकि भाजपा सरकार में सबको साथ लेकर, विश्वास और विकास की इबारत लिखी गई है। जावद क्षेत्र में कभी किसी को नाहक परेशान नहीं करने दिया गया है। नौकरशाहों ने अफीम के झूठे केस बनाने के प्रयास किए थे, उन पुलिस वालों को नौकरी से बर्खास्त करवा कर जेल भेजा गया है।सखलेचा ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास डगर-डगर पर झूठ बोलने, लोगों को भ्रमित करने का रहा है। कांग्रेस के लोग झूठ ऐसे बोलते हैं कि चेहरे पर कोई शिकन तक नहीं आती है। उन्होने कहा कि  कांग्रेस ने किसानों से कर्जमाफी का झूठ बोला। 5 साल पहले भी 10 दिन में कर्ज माफ करने का बोला था लेकिन 15 महीने सरकार चलाने के बाद भी कुछ नहीं किया।
सखलेचा ने कहा कि लाडली बहने और सम्मानित किसान भाई, श्रमिक और युवा 17 नवंबर सुबह 12 से पहले मतदान का प्रयास करें। जिससे प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा का परचम लहराए और शिवराज जी की सरकार बने।

Share This Article
Leave a comment