Ad image

सकलेचा ने जावद विधान सभा क्षेत्र में दी विकास की सौगात,गाव गाव में हो रहा सकलेचा का विजय तिलक

Mahendra Upadhyay
3 Min Read

जावद।महेंद्र उपाध्याय।मौजूद विधायक व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा को जावद विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में जनता का भारी स्नेह और अपार जनसमर्थन मिल रहा है। गांव-गांव में घर-घर से लाडली बहना सखलेचा को विजयी तिलक कर रही हैऔर बुजुर्ग सिर पर हाथ रख विजयी श्री का आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं। खास बात यह है कि सखलेचा के जनसंपर्क में युवाओं को अपार भीड़ को देख लगने लगा है कि जावद में फिर से भाजपा का माहौल बन गया है और ओमप्रकाश सखलेचा की लहर चल चुकी है।विकास किया है, विकास करेंगे। ये नारा जावद विधानसभा क्षेत्र में बुलंद हो रहा है। क्योंकि जावद में बीते 20 सालों में विकास की जो इबारत मौजूदा भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सकलेचा ने लिखी है, उसका लाभ जावद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव और जनता को मिला है। इसका असर जावद विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवार ओमप्रकाश सखलेचा के जनसंपर्क के दौरान देखने को मिल रहा है। गांव-गांव में सखलेचा का जोरदार स्वागत हो रहा है। ग्रामीण अपने चहेते विधायक को फलों से तौल रहे हैं और युवा उनके धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। इधर घर-घर पर लाडली बहना श्री सखलेचा को विजयी तिलक कर रही है।जावद विधानसभा क्षेत्र में बीते 20 सालों में विकास गंगा बही है,जिसमें 24 करोड़ की लागत रतनगढ घाट सेक्शन का विकास किया। घाट को कम कर घटा सेक्शन मार्ग को सीसी रोड़ में तब्दील कर मप्र से कोटा राजस्थान की ओर जाने का मार्ग का प्रशस्त व सुगम करने काम श्री सखलेचा ने किया है। मोरका, नयागांव और केशरपुरा में 25 करोड़ रूपए की लागत से उद्योग व औद्योगिक ईकाईयों को स्थापित करने का रास्ता सुगम किया, ताकि क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढे और युवाओं को रोजगार मिले।विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक,सामाजिक एवं चिकित्सा संबंधित आयोजनों के लिए 16.50 करोड़ रूपए की लागत से विधानसभा क्षेत्र में 19 स्थानों पर विशाल डोम का निर्माण किया गया है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के 350 से ज्यादा धार्मिक स्थलों का निरंतर विकास और सुधार कार्य जारी। जावद क्षेत्र में 50 से अधिक बांध में भूजल स्तर वृद्धि के कार्य किए, जिसका असर बांधों में साल भर रहने लगी पानी की उपलब्धता।पीने का पानी घर-घर पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन योजना लागू, जिसके तहत 242 गांवों में चंबल पानी उपलब्ध होगा। 2318.65 लाख रूपए की लागत से विधानसभा क्षेत्र में 65 नलजल योजनाएं व 19 करोड़ की लागत से 882 हेंडपंप व 12 करोड़ रूपए का व्यय कर 295 मोटर पंप लगाकर पानी की उपलब्ध कराने पर विकास कार्य किया। विधानसभा क्षेत्र में 28492.67 लाख रूपए की लागत से 400 किलो मीटर लंबी 56 सड़कों का लोकनिर्माण विभाग के माध्यम से निर्माण कराकर क्षेत्र की जनता को अच्छी सड़कों की सौगात दी।

Share This Article
Leave a comment