Ad image

भाजपा से अधिकृत उम्मीदवार दिलीप सिंह परिहार गांव गांव कर रहे जनसंपर्क,मिल रहा जनता का आर्शीवाद

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। एक वक्त था जब पड़ोसी देश हमारे सेनिको के सिर काट कर ले जाते थे तथा फुटबॉल की तरह खेलते थे परंतु जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं तब के बाद से भारत शक्ति संपन्न देश बन गया है तथा पड़ोसी देश हमारे सैनिक अभिनंदन को घर तक छोड़ने आते हैंआर्थिक स्थिति के क्षेत्र में भी भारत पूरे विश्व में पांचवें नंबर पर है ग्राम दारू मेरा ही गांव है तथा मेरे पिताजी यहीं पर पटवारी का काम किया करते थे सभी का यहां बहुत प्यार मिलता है चौथी बार पुनः पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है आशीर्वाद देकर विजय श्री दिलवाये और मध्य प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनाएं। उक्त बात विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार दिलीप सिंह परिहार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कही श्री परिहार ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर वक्त गरीबों का साथ दिया है भाजपा की सरकार गरीब कल्याण की सरकार है दारू गांव में उज्जवला गैस पट्टे बांटने स्टेडियम निर्माण सहित अनेको विकास के कार्य किए हैं । श्रवण कुमार की तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन यात्रा करवा रहे हैं एक ही मंडप के नीचे पंडित जी फेरे पढ़ते हैं तो मौलवी जी कलमा पढ़कर निकाह करवाते हैं भगवान व अल्लाह ये नजारा देखते है तो कहते होंगे बार बार शिवराज मप्र का मुख्यमंत्री बने। श्री परिहार ने उत्तर मंडल भाजपा के ग्राम धनेरिया कला, लेवड़ा, खड़ावदा,आमावली महल, दूदर्शी, भगवानपुरा, दारू खेड़ा,दारू, खेरमालिया, वामन बर्डी, चैनपुरा, चैनपुरा खदान, बीसलवास खुर्द, विशलवास कला गांव का दौरा कर तूफानी जनसंपर्क किया आमजनो ने श्री परिहार को पुष्प वर्षा कर हारो से लाद रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बुजुर्ग उन्हें चौथी बार फिर से विजयश्री का आशीर्वाद दे रहे हैं स्थान स्थान पर उन्हें फलों से तोला जाकर सम्मान दिया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment