Ad image

मोरवन में विधान सभा कांग्रेस चुनावी कार्यालय का हुवा शुभारम्भ,टिकट का एपिसोड अब खत्म-नूरी खान,पटेल ने क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए सखलेचा परिवार को बताया जिम्मेदार

Mahendra Upadhyay
3 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।जावद विधानसभा क्षेत्र के मोरवन में कांग्रेस द्वारा आज चुनाव प्रचार कार्यालय खोला गया। इस मौके पर आयोजित जनसभा में क्षेत्र की पूरी कांग्रेस एक मंच पर नजर आई। वक्ताओं ने एक सुर से भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकने का आह्वान किया। इससे पहले पार्टी प्रत्याशी समंदर पटेल ने बाजार के साथ प्रमुख बस्तियों का दौरा कर लोगों से डोर टू डोर मुलाकात कर क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस को समर्थन देने का आग्रह किया। इस दौरान पटेल ने बड़े बुजुर्गों के पांव छुए तो हम उम्र के लोगों से हाथ मिलाकर समर्थन मांगा। लोगों द्वारा उन्हें तन मन धन से पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया गया। कार्यालय उद्घाटन के बाद आयोजित जनसभा में संगठन जिला प्रभारी नूरी खान, जिलाध्यक्ष अनिल चोरसिया भी शामिल हुए। अपने उद्बोधन में पार्टी प्रत्याशी पटेल ने क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए सखलेचा परिवार को जिम्मेदार बताते हुए कहा, वीरेंद्र कुमार सखलेचा के बाद उनके पुत्र ओमप्रकाश सकलेचा करीब 20 साल से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं लेकिन पिछड़ेपन का दाग नहीं धो पाए। प्रचुर मात्रा में लाइमस्टोन होने के बावजूद अपने शासनकाल में सकलेचा एक भी बड़ी इंडस्ट्रीज नहीं ला पाए। पार्टी को मौका मिलने पर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाने के साथ विकास की तमाम ज़रूरतें पूरी की जाएगी। जिला अध्यक्ष चौरसिया ने कहा कि इस बार पूरी पार्टी एकजुट है और निश्चित ही चुनाव परिणाम सुखद रहेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान ने चुनावी सर्वे का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार बदल रही है। उन्होंने स्थानीयता का दम भरने वालों की ओर इशारा करते हुए साफ कर दिया कि टिकट का एपिसोड खत्म हो चुका है और अब उन्हें पार्टी की जीत में उनकी क्या भूमिका रहेगी, अपना किरदार तय करना है। जिला संगठन प्रभारी ने क्षेत्रीय विकास और सखलेचा से मुक्ति के लिए पूरे जोशोखरोश से काम करने को कहा। पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत कांठेड़, वरिष्ठ नेता जगदीश शर्मा, संजय जोशी, जावद ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश राव, रतनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गोविंदसिंह, सिंगोली ब्लॉक अध्यक्ष मनीष जैन, जिला महामंत्री अर्जुन चावड़ा, शिवलाल मेघवाल, युवक कांग्रेस जावद शौकीन दायमा, नितेश दायमा, घुमक्कड़ जाति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नाहर सिंह गोड, तहसील अध्यक्ष अमर सिंह गौड़, मोरवन अध्यक्ष राजकुमार प्रजापत, सेक्टर प्रमुख विनय दायमा और रायसिंह गुर्जर, दड़ौली अध्यक्ष अजय नागोरी, संतोष प्रजापत, सुरेश जाट, लासूर अध्यक्ष राजू पाटीदार, नारायण रैगर, हीरालाल, हिम्मतसिंह तथा सरवानिया ब्लॉक से समरथ डूंगरवाल, दिनेश वेद, लाला राठौर, रमेश पाटीदार, अमरसिंह कलेपुर आदि मंचासिन थे। जनसभा में मनोहर पाटीदार, हरिराम पाटीदार, शंकर लाल भील आंबा, कंवरलाल नायक कांडाखेड़ा, मोहनलाल, राधेश्याम पाटीदार, सुभाष राठौर शरीफ मंसूरी राजू नागर दड़ौली, भेरूसिंह पानोली, राधेश्याम लिलिया तथा रामस्वरूप कुंडला सहित ब्लॉक क्षेत्र से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment