समंदर का चुनावी शंखनाद, मिला पार्टी नेताओं का साथ मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में शामिल हुए सैकड़ो कार्यकर्ता,संगठन जिला प्रभारी नूरी खान बोली- टिकट पुनर्विचार का सवाल ही नहीं

Mahendra Upadhyay
4 Min Read

नीमच।जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल का चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही चुनाव प्रचार का विधिवत शंखनाद हो गया। समारोह में विधानसभा क्षेत्र के हर कोने से कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर बदलाव के प्रति अपना समर्थन जताया। ब्लॉक और जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने शिरकत कर चुनावी रण में पटेल के साथ खड़े रहने का संकल्प व्यक्त किया। मुख्य अतिथि जिला संगठन प्रभारी नूरी खान सहित पार्टी नेताओं ने टिकट पर पुनर्विचार को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अब सबको एकजुटता के साथ काम करने की आवश्यकता है । पटेल के नेतृत्व में ही जावद विधानसभा का चुनाव जीतेगी। जावद में बावल रोड पर मुख्य चुनाव कार्यालय की शुरुआत के बाद जनसभा में उम्मीद से भी कई अधिक लोगों ने पहुंचकर स्थानीयता के नाम पर पटेल के विरोधियों को करारा जवाब दिया। जावद कस्बे के साथ विधानसभा क्षेत्र के हर कोने से आए युवा से लेकर बुजुर्ग हर आयु वर्ग के कार्यकर्ताओं ने पटेल की रहनुमाई में जावद से सखलेचा को उखाड़ फैंकने का संकल्प लिया। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल चोरसिया ने की जबकि विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत कांठेड़, वरिष्ठ नेता जगदीश शर्मा, संजय जोशी, पूर्व जनपद अध्यक्ष भंवरलाल बाड़ोलिया, कमल मित्तल, विमल शर्मा, नीमच के पार्टी प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर, बाबा भाई बोहरा, नगर परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष पुष्पा ग्वाला, अशरफ भाई गुड्डू, गांधीवादी विचारक श्यामलाल पाटीदार , अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष हिदायत उल्ला खान, सेवादल के बबली तंवर आदि थे। प्रारंभ में पार्टी प्रत्याशी पटेल ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जय समंदर, जय जय कमलनाथ के जयकारों के बीच अपने संबोधन में पटेल ने स्थानीयता के नाम पर उनका विरोध करने वाले राजकुमार अहीर, सत्यनारायण पाटीदार और बालकिशन धाकड़ को परिवार का ही सदस्य बताते हुए कहा कि हम सब मिलकर काम करेंगे क्योंकि हमारा एकमात्र लक्ष्य भ्रष्ट सखलेचा की सल्तनत को खत्म करना है। उन्हे पूरा मान सम्मान मिलेगा। पटेल ने सखलेचा पर जावद को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उद्योगों के नाम पर भोलेभाले किसानों की जमीन छीनने के अलावा उनकी कोई उपलब्धि नहीं है। स्वैच्छानुदान निधि से अपने लोगों को उपकृत किया गया। जिला अध्यक्ष चौरसिया ने स्थानीयता के मुद्दे पर स्थिति साफ करते हुए कहा कि तीनों पार्टी नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के अप्रैल में नीमच आगमन के दौरान एकजुटता दिखाते तो आज यह नौबत नहीं आती। सर्वे में जावद सीट खतरे में थी। पटेल के अलावा और कोई जिताऊ कैंडिडेट नही था। इसी कारण गहन मंथन के बाद पार्टी ने पटेल पर मुहर लगाई। अब पटेल के साथ काम करना ही अंतिम विकल्प है। बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान ने सकलेचा की लगातार जीत के लिए पार्टी की फुट को जिम्मेदार मानते हुए कहा कि आगामी चुनाव में असत्य की हार होगी। पार्टी नेताओं से एकजुट होने की अपील करते हुए साफ किया कि अब यह टिकट की समीक्षा का समय नहीं है। फिलहाल पार्टी और हमारा एकमात्र ध्येय इस भ्रष्ट सरकार को हटाना है। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से हाथ खड़े करवाकर समंदर पटेल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भ्रष्ट सखलेचा को हटाने के काम में जुटने की शपथ दिलाई । सभा को गोकुल धाकड़, दिनेश वेद, गीता लाल, संजय सोनी, अमर सिंह गौड़, गोपाल धाकड़, संजय जोशी, जगदीश शर्मा, प्रकाश रांका, मनीष जोशी, संजय तिवारी सिंगोली, अभय जैन मोरवन आदि ने भी संबोधित किया।

Leave a comment