नीमच में लोक सभा निर्वाचन की तैयारियां जोरों पर

Harish Meena

नीमच में दिनांक 12 .5. 2024 को शासकीय एकीकृत शाला उचेड़ में ग्रामीण जनों एवं पंचायत सचिव श्री बंसीलाल जी धनगर की अध्यक्षता में निर्वाचन टीम का जोरदार भव्य स्वागत किया गया ‌।

निर्वाचन कार्य का शुभारंभ श्रीमान माइक्रो आब्जर्वर महोदय श्री सुधीर कुमार जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया ।साथ ही पीठासीन अधिकारी महोदय श्री सत्यनारायण जी बैरागी के निर्देशन एवं श्री ललित श्रीवास्तव p1 के मार्गदर्शन में लगभग 52 जनप्रतिनिधियों/ ग्राम वासियों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / मेडिकल स्टाफ/ चौकीदार/ सचिव इत्यादि के साथ स्टॉफ एवं पुलिस बल के सहयोग से भव्य स्वागत सफा बनाकर एवं स्वल्पाहार कराकर किया गया। मतदान क्रमांक 37 की दो महिला कर्मचारी श्रीमती मिश्री खान पीठासीन अधिकारी क्रमांक 2 एवं श्रीमती लीला धनगर पीठासीन अधिकारी क्रमांक 3 सभी का साफा बनाकर स्वागत किया गया। स्वागत का नेतृत्व दोनों बूथ लेवल अधिकारी श्रीमती कृष्णा लोहार श्रीमती संतोष शर्मा तथा सचिव महोदय श्री बंशीलाल धनगर द्वारा किया गया। सहयोग राजू लाल नागदा, ओम प्रकाश पाटीदार, लोकेश पाटीदार, मदन नागदा, जगदीश गोस्वामी गोस्वामी, कारू लाल पाटीदार आदि ग्रामीणजनों का रहा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन रैली प्रभारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कृष्णा एवं श्रीमती संतोष शर्मा द्वारा किया गया।

मतदान केंद्र क्रमांक 37 ऊंचेड में मतदान दल के सदस्यो का स्वागत साफा और नारियल द्वारा स्वागत किया गया इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि राजमल नागदा, सचिव बंसीलाल धनगर , blo कृष्णा लोहार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोष सुथार, व ग्रामवासी बाबूलाल सुथार, रोशन सुथार,कारूलाल पाटीदार, ओमप्रकाश पाटीदार, मदन नागदा, लोकेश पाटीदार, मांगीलाल नागदा, जगदीश गोस्वामी द्वारा किया गया ।।

Leave a comment