नीमच।महेंद्र उपाध्याय। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार जिला मुख्यालय नीमच पर हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान के तहत गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकली गई।

फव्वारा चौक से प्रारंभ हुई इस रैली में शहर भर में देशभक्ति का रंग बिखर गया।इस अवसर पर विधायक नीमच दिलीप सिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, पार्षद श्रीमती वंदना खण्डेलवाल, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, एसडीएम संजीव साहू, परियोजना अधिकारी चंद्रसिंह धार्वे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी जोक, सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया सहित जनप्रतिनिधि,

अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक हाथों में तिरंगा थामे मौजूद रहे। रैली में 151 फीट लंबा तिरंगा सबसे आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे जनप्रतिनिधियों, पार्षदों, जिला अधिकारियों, मीडियाकर्मियों, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मिलकर उठाया।तिरंगा यात्रा फव्वारा चौक से प्रारंभ होकर सब्जी मंडी चौराहा, कमल चौक, टैगोर मार्ग होते हुए पारसी की बावड़ी तक पहुंची। यहां स्वच्छता के संग कार्यक्रम के तहत श्रमदान किया गया और परिसर की साफ-सफाई की गई। इस दौरान प्रतिभागियों ने घर-घर तिरंगा फहराने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।शहरभर में ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ के जयघोष गूंजते रहे। हर उम्र के लोग—युवा, बुजुर्ग और महिलाएं—तिरंगे के रंग में रंगे नजर आए। रैली के दौरान नीमच पूरी तरह तिरंगामय हो गया और चारों ओर देशभक्ति का माहौल बना रहा।कार्यक्रम के शुभारंभ स्थल फव्वारा चौक पर विशेष तिरंगा सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया,

जहां अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक, युवा और छात्र-छात्राओं ने तिरंगे के साथ उत्साहपूर्वक सेल्फी ली। पारसी की बावड़ी पर आयोजित स्वच्छता श्रमदान में प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया, जिससे यह आयोजन न सिर्फ देशभक्ति बल्कि स्वच्छता संदेश का भी प्रतीक बन गया।इस तरह नीमच में आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जन-जन में देशभक्ति और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।







