गुमटी रखने की बात को लेकर भजपा पार्षद हुवे आमने सामने,बनी विवाद की स्थिति पुलिस ने संभाला मोर्चा

Mahendra Upadhyay
3 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।गुमटी रखने की बात को लेकर रविवार को दो वार्ड के भाजपा पार्षद आमने-सामने हो गए वहीं मौके पर बड़ी संख्या में वार्ड वासी भी एकत्रित हो गए, इसके बाद विवाद की स्थिति बन गई, सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइए देकर दोनों पक्षों को शांत किया गया, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद गुमटी धारक और भाजपा के एक पार्षद वहां से रवाना हो गए,वार्ड वासियों का कहना था कि यहां किसी भी हालत में गुमटी नहीं रखने दी जाएगी, क्योंकि यह रहिवासी क्षेत्र है और गुमटी रखने के कारण यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा शुरू हो जाएगा।जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 28 बंसल चौराहे से जैन मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण और निर्माण का कार्य चल रहा है यहां बंसल चौराहे पर एक सांची पार्लर भी लगा हुआ है जिसे हटाने के लिए नगर पालिका द्वारा निर्देशित किया गया है वर्तमान में गुमटी धारक जाकिर खान और वार्ड पार्षद कमल शर्मा आज रविवार को वार्ड नंबर 27 मैं बंसल चौराहे से नूतन स्कूल मार्ग पर सांची पार्लर लगाना चाहते थे और उसके लिए स्थान भी देखने गए थे जब इनकी प्रक्रिया चल रही थी तो इस बात की जानकारी वार्ड वासियों को लगी और वार्ड वासियों ने सांची पार्लर लगने का विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद वार्ड नंबर 27 के पार्षद धर्मेश पुरोहित भी मौके पर पहुंचे इस दौरान वार्ड नंबर 27 और 28 के पार्षदों के बीच जमकर बहस भी हुई परंतु वार्ड वासी अपने वार्ड में गुमटी नही लगने का निरंतर विरोध अपने पार्षद के साथ करते रहे और विवाद की स्थिति निर्मित हो गई,इधर विवाद की सूचना पर कैंट पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइए देकर मामला शांत किया गया विवाद की सूचना पर मनोहर मोटवानी भाजपा पार्षद भी मौके पर पहुंचे और वार्ड नंबर 27 में गुमटी नहीं लगने का आश्वासन दिया, इस मामले में वार्ड नंबर 27 के पार्षद धर्मेश पुरोहित और वार्ड वासियों ने बताया कि यह रहवासी क्षेत्र है और दूसरे वार्ड की दुग्ध पार्लर की गुमटी यहां जबरदस्ती बिना अनुमति के लगाई जा रही थी जब हमने गुमटी धारक से अनुमति पत्र मांगा तो उनके पास अनुमति पत्र नहीं था ऐसी स्थिति में यहां गुमटी नहीं लगने दी जाएगी फिलहाल मामला शांत हो गया है कोई विवाद की स्थिति नहीं है,उक्त मामले में वार्ड नंबर 28 के पार्षद कमल शर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर 28 में सड़क चौड़ीकरण और निर्माण का कार्य चल रहा है इस कारण से यहां लगा सांची दुग्ध पार्लर नगर पालिका सीएमओ और अधिकारियों के कहने पर अन्यत्र स्थान पर लगाया जा रहा था जिसको लेकर आज कार्रवाई की जानी थी परंतु वार्ड वासियों के विरोध के कारण गुमटी स्थानांतरित नहीं की जा रही है।

Leave a comment