नीमच। महेंद्र उपाध्याय।नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत जेतपुरा फंटे के समीप सड़क से लगी करोड़ों रुपए मूल्य की बेशकीमती शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की तैयारी किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बीते 10 से 15 दिनों के भीतर यहां स्थित एक खेत मालिक द्वारा जेसीबी मशीन और मजदूरों की मदद से सड़क किनारे खंभे गाड़ दिए गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन खंभों पर किसी भी समय तार फेंसिंग की जा सकती है, जिससे शासकीय भूमि पर स्थायी कब्जे की स्थिति बन सकती है।बताया जा रहा है कि खेत की वास्तविक निजी भूमि और सड़क के बीच लगभग 20 से 25 फीट चौड़ी जमीन मौजूद है, जिसमें सरकारी नाला, विद्युत डीपी,सरकारी खम्बे तथा सड़क किनारे की शासकीय भूमि शामिल है। करीब 500 मीटर से अधिक लंबाई तक सड़क के किनारे खंभे लगाए जाने से यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि भूमि को घेरने की मंशा है। क्षेत्रवासियों के अनुसार उक्त खेत लाल बम्ब नामक व्यक्ति का है, जिन्होंने अपने खेत की बाउंड्री से सड़क तक की शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने की नीयत से यह कार्रवाई की है।
इस संबंध में जब लाल बम्ब से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उक्त स्थान पर अवैध रूप से घुमटी रखकर कब्जा किया जा रहा था, जिसे रोकने के उद्देश्य से उन्होंने सुरक्षात्मक खंभे लगाए हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि यह भूमि उनकी ही है। हालांकि, उनका यह बयान कई सवाल खड़े करता है।फिलहाल यह जांच का विषय है कि विवादित भूमि शासकीय है या निजी। यदि भूमि वास्तव में शासन की है, तो निजी व्यक्ति द्वारा अपने खर्च पर खंभे लगाना प्रशासनिक लापरवाही और संभावित साठगांठ की ओर इशारा करता है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया तो जल्द ही यहां तार फेंसिंग कर शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया जा सकता गए। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मामले पर कब और क्या कार्रवाई करता है।
नीमच की बेशकीमती शासकीय भूमि पर कब्जे की तैयारी, मुख्य मार्ग तक लगाए गए खंभे, कभी भी हो सकती है तार फेंसिंग







