नीमच।महेन्द्र उपाध्याय।नीमच जिला चिकित्सालय को लेकर एक बार फिर गंभीर आरोप सामने आए हैं। शासकीय अस्पताल होने के बावजूद मरीजों से हजारों रुपये वसूले जाने का आरोप कांग्रेस जिला अध्यक्ष तरुण बाहेती ने लगाया है। उनका कहना है कि जिला चिकित्सालय में निशुल्क उपचार के सरकारी प्रावधानों को खुलेआम नजरअंदाज किया जा रहा है। पूर्व में मेटरनिटी वार्ड के चिकित्सकों पर रुपये लेने के आरोप लगे थे और अब ऑर्थोपेडिक वार्ड में हड्डी टूटने के इलाज, उपकरणों और दवाइयों के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें सामने आई हैं।
मंगलवार को इस मामले का खुलासा करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष तरुण बाहेती ने सागर मंथन से कहा कि कांग्रेस लंबे समय से नीमच जिला चिकित्सालय की खामियों और अव्यवस्थाओं को लेकर आवाज उठाती रही है। आए दिन चिकित्सकों और अस्पताल स्टाफ पर मरीजों से पैसे लेने, समय पर इलाज न देने और उन्हें बाहर से दवाइयां व उपकरण खरीदने के लिए मजबूर करने के आरोप लगते रहे हैं। इस संबंध में कई बार जिला प्रशासन और कलेक्टर को भी अवगत कराया गया, लेकिन हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ते जा रहे हैं।तरुण बाहेती के अनुसार, ताजा मामला जिला चिकित्सालय के ऑर्थोपेडिक वार्ड का है। रामपुर से आए एक बुजुर्ग मरीज की हड्डी टूटने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा हड्डी डालने के नाम पर 8000 रु वसूले गए। इसी तरह, नीमच निवासी घायल हिम्मत सिंह से भी कथित रूप से 6000 लिए गए हैं। इसके अलावा, उन्हें प्रतिदिन चढ़ाई जाने वाली बोतल के 500 रु प्रति बोतल के हिसाब से पैसे देने पड़ रहे हैं।
घायल हिम्मत सिंह ने बताया कि लगभग एक माह पहले उनका बाइक से एक्सीडेंट हो गया था। तब से वे जिला अस्पताल में भर्ती हैं। उनके पांव में लोहे का उपकरण डाला गया, जिसके लिए उनसे 6000 वसूले गए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ऑपरेशन के बाद और रुपये लगने की बात कही जा रही है।
वहीं रामपुर निवासी सोनू हुसैन ने सागर मंथन को बताया कि उनके पिता घर में गिर गए थे, जिससे उनके पांव की हड्डी टूट गई। बीते पांच दिनों से वे जिला अस्पताल में भर्ती हैं और चिकित्सकों ने हड्डी डालने के लिए उनसे 8000 रु ले लिए।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष तरुण बाहेती ने जिला प्रशासन से मांग की है कि यह जांच की जाए कि शासकीय जिला अस्पताल में मरीजों से किस नियम के तहत और क्यों पैसे लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं और नियमों के अनुसार शासकीय अस्पतालों में गरीब और सामान्य मरीजों को निशुल्क इलाज, दवाइयां और आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाने चाहिए। यदि जल्द ही इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं हुई और व्यवस्था नहीं सुधरी, तो कांग्रेस आने वाले समय में आंदोलन करने को मजबूर होगी।
नीमच जिला चिकित्सालय में इलाज के नाम पर वसूली का आरोप,ऑर्थोपेडिक वार्ड पर गंभीर सवाल—कांग्रेस ने प्रशासन को घेरा







