Ads Slider

38 करोड़ की सरकारी भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त: डाकबंगले के सामने 4.80 हेक्टेयर जमीन नगर पालिका के अधीन,

Mahendra Upadhyay
3 Min Read

नीमच। महेन्द्र उपाध्याय।नगर पालिका, जिला प्रशासन एवं राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से शहर के बहुचर्चित डाकबंगले के सामने स्थित करोड़ों रुपये की शासकीय भूमि पर वर्षों से चले आ रहे अवैध कब्जों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे अतिक्रमण मुक्त करा लिया। शुक्रवार सुबह भारी पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारियों और नगर पालिका अमले की मौजूदगी में बगीचा नंबर 38 एवं खेत नंबर 10 की कुल 4 हेक्टेयर 80 आरी भूमि पर नगर पालिका ने पूर्ण नियंत्रण स्थापित कर लिया। इस भूमि की अनुमानित बाजार कीमत करीब 38 करोड़ रुपये बताई जा रही है।सुबह से ही कार्रवाई को लेकर पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर दी गई थी। जेसीबी, ट्रैक्टर और अन्य भारी संसाधनों के साथ पहुंची टीम ने अवैध निर्माण और कब्जों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। नगर पालिका द्वारा मौके पर अधिपत्य का बोर्ड लगाकर यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि अब इस भूमि पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण या विवाद की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी।सूत्रों के अनुसार इस बहुमूल्य भूमि पर लंबे समय से आंजना सहित अन्य लोगों का अवैध कब्जा बताया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने हल्का विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन नगर पालिका सीएमओ दुर्गा बामनिया के सख्त रुख और भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया।
यह पूरी कार्रवाई कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में की गई। मौके पर अतिरिक्त कलेक्टर श्री. कनेश, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी, नगर पालिका सीएमओ, तीनों थानों के थाना प्रभारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, जिससे कार्रवाई शांतिपूर्ण और प्रभावी ढंग से संपन्न हुई।नगर पालिका सीएमओ दुर्गा बामनिया ने बताया कि बगीचा नंबर 38 और खेत नंबर 10 की यह भूमि नगर पालिका की स्वामित्व की है, जिस पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। भूमि पर बिना अनुमति के भवन निर्माण किया गया था तथा अन्य लोगों द्वारा भी अतिक्रमण किया गया था। सभी कब्जाधारियों को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन न तो उनका कोई जवाब मिला और न ही अतिक्रमण हटाया गया।सीएमओ ने बताया कि इस भूमि पर बिना आंजना ओर अन्य लोगो का कब्जा था,अब पूरी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर नगर पालिका स्वामित्व के बोर्ड लगाए जा रहे हैं। साथ ही भूमि के चारों ओर बाउंड्री वॉल कर प्रिकॉस्ट लगाना प्रारंभ करदिया हैं। प्रशासन ने एक बार फिर संबंधित कब्जाधारियों को नोटिस जारी किए हैं और स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में शहर में अवैध कब्जों के खिलाफ और भी सख्त अभियान चलाया जाएगा।

Share This Article