नीमच।महेंद्र उपाध्याय।सावन माह के पावन अवसर पर शुक्रवार को श्री मस्त बजरंग बालाजी भक्त मंडल द्वारा पहली बार कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह पवित्र यात्रा ग्वालटोली स्थित श्री मस्त बजरंग बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची, जहां शिवलिंग का अभिषेक गंगाजल से किया गया।यात्रा के दौरान डीजे की भक्तिमय धुनों और ‘बोल बम – जय बम’ के जयकारों से शहर का माहौल शिवमय हो गया। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था।लगभग 51 कांवड़ यात्रियों ने इस यात्रा में भाग लिया, जो संतुलित पंक्ति में गंगाजल से भरी कांवड़ें लिए हुए चल रहे थे।भक्त मंडल के संयोजक पंडित राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पहला प्रयास है, जिसमें भक्तों का उत्साह और सहभागिता अत्यंत सराहनीय रही। यात्रा श्री मस्त बजरंग बालाजी मंदिर ग्वालटोली से प्रारंभ होकर कलेक्टर चौराहा, गोमाबाई रोड, गुरुद्वारा चौराहा होते हुए किलेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंची। वहां शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की गई।उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा का उद्देश्य युवाओं को भक्ति और सेवा के मार्ग से जोड़ना है। यह आयोजन सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया गया है। भविष्य में इस यात्रा को और अधिक भव्य और संगठित रूप देने का प्रयास किया जाएगा। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सेवकगण और स्थानीयजन उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने यात्रा को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया।