Ad image

नीमच जिला अस्पताल में नाबालिग की डिलीवरी, अपरिपक्व नवजात की इलाज के दौरान मौत,पुलिस ने शुरू की जांच और कार्यवाही

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय।जिला अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया जब एक नाबालिग बालिका को प्रसव पीड़ा के चलते परीजनो ने जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसने बालिका को जन्म दिया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।जानकारी अनुसार बघाना थाना क्षेत्र की लगभग 15 वर्षीय नाबालिग छह माह की गर्भवती थी और समय से पूर्व प्रसव पीड़ा के चलते परिजन उसे अस्पताल लाए थे।प्रसूति कक्ष में तैनात डॉक्टरों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत स्थानीय चौकी पुलिस ओर अस्पताल प्रबधक को सूचना दी। इसके बाद चिकित्सकों ने नाबालिग की डिलीवरी प्रक्रिया पूर्ण करवाई। प्रसव के दौरान नाबालिग ने एक अपरिपक्व (प्रीमैच्योर) बालिका को जन्म दिया। हालांकि शिशु की हालत गंभीर थी और उसे नवजात इकाई में इलाज हेतु भर्ती किया गया, लेकिन कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई।अस्पताल प्रशासन ने नियमानुसार पुलिस की मोजुदगी में शिशु का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं,पुलिस ने नाबालिग बालिका से पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले को गंभीरता से जांच में लिया है। चूंकि पीड़िता नाबालिग है,इसलिए बाल संरक्षण आयोग और महिला एवं बाल विकास विभाग को भी मामले से अवगत कराया गया है। पुलिस द्वारा पीड़िता के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।यह मामला जिले में नाबालिगों के खिलाफ हो रहे अपराधों की गंभीर स्थिति को दर्शाता है, जिस पर सख्त कानून व्यवस्था और जनजागरूकता की आवश्यकता है।

बघाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की एक नाबालिक बालिका को परीजनो ने जिला अस्पताल भर्ती किया था जहां उसने एक अपरिपक्व शिशु को जन्म दिया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है इसकी जानकारी हमें प्राप्त हुई थी जिस पर नवजात शिशु के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सोपा है मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Share This Article