Ad image

सीएम राइज स्कूलों की बसें ठप: भुगतान नहीं मिलने से बस मालिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर,छात्रों को हुई भारी परेशानी,कलेक्टर को सोपी जाएगी बसों की चाबियां

Mahendra Upadhyay
4 Min Read

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय।शासकीय सीएम राइज स्कूल सांदीपनी विद्यालयों में बस मालिकों को बीते दो माह से भुगतान नहीं मिलने के चलते शुक्रवार से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है। इससे कई जिलों में बस संचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। बसों के बंद होने से विद्यार्थियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्र समय पर विद्यालय नहीं पहुंच सके, वहीं कुछ को समय पूर्व विद्यालय से घर लौटना पड़ा।बताया गया कि प्रदेशभर में सीएम राइज स्कूलों के लिए संचालित करीब 1200 बसें शुक्रवार से बंद कर दी गई हैं। नीमच जिले में 32 बसें संचालित होती हैं, जिनमें नीमच शहर की 9, मनासा की 12, जावद की 8, तथा सिंगोली की 3 बसें शामिल हैं। ये सभी बसें आज से संचालन से बाहर हो गई हैं।

*बस मालिकों ने जताई चिंता, एफआईआर और आपराधिक रिकॉर्ड से डरे*

बस मालिक विशाल जैन, शैलेन्द्र गर्ग,यश बंसल ओर गजराज व मुरलीधर ने बताया कि जिस समाया स्कूल बस ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से यह बसें संचालित की जा रही थीं, उस पर एफआईआर दर्ज हुई है और कंपनी के डायरेक्टरों का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। ऐसे में बस मालिकों को भविष्य की चिंता सताने लगी है। उन्होंने मांग की है कि अब से बसों का भुगतान सीधे उनके खातों में किया जाए। यदि दो दिन में शासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो सोमवार से जिले की सभी बसें कलेक्टर कार्यालय में खड़ी कर उनकी चाबियाँ सौंप दी जाएंगी।

*जिला शिक्षा अधिकारी बोले- शासन स्तर पर है मामला*

इस विषय में जिला शिक्षा अधिकारी सुजान मल मगरिया ने कहा कि बस मालिकों को भुगतान न मिलने के कारण बसें बंद हुई हैं। हमने उच्च अधिकारियों को इस स्थिति से अवगत करा दिया है और बस मालिकों से भी संवाद जारी है। यह योजना राज्य शासन की है, अतः स्थानीय स्तर पर इस समस्या का समाधान संभव नहीं है, लेकिन हमारी ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं कि जल्द ही बसें फिर से चालू हो सकें।

*मंगलवार को दिया था चेतावनी पत्र*

बस मालिकों ने इस मुद्दे पर बीते मंगलवार को जनसुनवाई में एक चेतावनी पत्र भी सौंपा था, जिसमें बताया गया कि फरवरी 2024 से बसें समाया कंपनी के माध्यम से संचालित की जा रही हैं। इसके लिए उन्होंने नई टाटा बसें बैंक से फाइनेंस कर खरीदीं और सभी नियमों का पालन करते हुए संचालन किया, लेकिन अप्रैल 2025 तक का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है। कंपनी की ओर से न तो फोन उठाया जा रहा है, न मेल का जवाब मिल रहा है।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने हस्तक्षेप कर उनकी मांग का निराकरण नहीं किया, तो हड़ताल अनिश्चितकाल तक जारी रहेगी। इस कारण विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था बाधित होने की पूरी संभावना बन गई है।

*दूर दराज गाव से बच्चो को लेने पहुचे अभिभावक*

ओमप्रकाश मेघवाल ग्राम आमवाली महल ने बताया की आज से बिना बताए सीएम राइज बसों का संचालन बंद कर दिया गया है 18 किलोमीटर दूर से ट्रेक्टर लेकर बच्चे लेने पहुचा हु,ओर अब यह भी पता नही है कि बसे कब से शुरू होगी।

राकेश कुँवर ग्राम चंगेरा ने बताया कि वह परिवार में अकेली महिला है और उसकी 3 बेटियां है आज बसों को बिना बताए बन्द करने से परेशानी का सामना करना पड़ा है घर जाती समय किराने का समान लेना था परंतु अब बच्चो को लेजाने के कारण सामान लेने 8से 10 किलोमीटर का सफर पुनः तय करना पड़ेगा।

Share This Article