नीमच। महेन्द्र उपाध्याय।जिले के मनसा थाना क्षेत्र के कंजार्डा पठार स्थित गफड़ा गांव में एक ह्रदयविदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। आठ माह की गर्भवती महिला संगीता पति देवीलाल भील (उम्र 23 वर्ष) को शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे सोते समय जहरीले सांप ने डस लिया। घटना के समय संगीता अपने घर में गहरी नींद में थी, तभी यह हादसा हुआ।सांप के काटते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। घबराए परिजनों ने पहले गांव के समीप स्थित एक देवरे पर झाड़-फूंक कराई, लेकिन जब संगीता की हालत बिगड़ती गई तो वे उसे सुबह करीब 8 बजे नीमच जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर मानते हुए उसे आईसीयू में भर्ती किया। लगातार 3 दिन उपचार के बावजूद संगीता की हालत में सुधार नहीं आया और अंततः रविवार-मंगलवार की मध्य रात्रि करीब 1 बजे उसने दम तोड़ दिया।परिजनों ने बताया कि संगीता आठ माह की गर्भवती थी और कुछ ही दिनों में घर में किलकारी गूंजने वाली थी। लेकिन उससे पहले ही सांप का जहर उसकी और उसके अजन्मे शिशु की जान ले गया।सोमवार सुबह पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया और उसे परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में त्वरित चिकित्सा सुविधा की कमी और झाड़-फूंक जैसी कुप्रथाओं पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है।