नीमच।महेन्द्र उपाध्याय। जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के बाहर एक मार्मिक दृश्य सामने आया, जब 2 जुलाई की दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति एक अज्ञात महिला को गंभीर हालत में ठेला गाड़ी पर छोड़कर चुपचाप फरार हो गया। महिला की उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।जिला अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति महिला के नाम की एक पर्ची अस्पताल में कटवा कर गया था जिसमें उसका संभावित नाम शारदा बाई पति मोहनलाल, जाति सिंधी, निवासी सब्जी मंडी के पास लिखा गया है।पर्ची की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है और न ही परिजनों से कोई संपर्क स्थापित हुआ है।घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए महिला को वार्ड में भर्ती कराया और उपचार प्रारंभ किया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और वह फिलहाल जिला अस्पताल में उपचाररत है।इस घटना ने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। किसी को लावारिस हालत में इस तरह छोड़ देना समाज की संवेदनशीलता पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।पुलिस अब महिला की पहचान और परिजनों की तलाश में जुटी है।आमजन से अपील की गई है कि यदि कोई भी व्यक्ति इस महिला को पहचानता हो या उसकी जानकारी रखता हो, तो तत्काल जिला अस्पताल चौकी या कैंट थाने से संपर्क करें, जिससे महिला को उसके परिजनों तक पहुंचाया जा सके।