नीमच।महेन्द्र उपाध्याय। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच की टीम द्वारा बीते दिनों नीमच के जीरन थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पूछताछ में आरोपि ने द्वेषता पूर्ण गांव के ही अन्य किसानों के नाम भी बताए हैं जिस पर विभाग द्वारा ग्रामीणों से पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है। मामले में ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग नीमच द्वारा किसानों पर अफीम के झूठे प्रकरण बनाए जा रहे हैं सागर मंथन जिसको लेकर किसान बुधवार को बड़ी संख्या में दशहरा मैदान एकत्रित हुए और वहां से रैली के रूप में नारकोटिक्स कार्यालय पहुंचे जहां नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार भाजपा नेता उमराव सिंह गुर्जर सरपंच संघ अद्यक्ष महेंद्र सिंह शक्तावत एवं सरपंच मदन गुर्जर के नेतृत्व में नारकोटिक्स अधिकारी वीएस कुमार को ज्ञापन सोपा। ग्रामीणों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि गांव के सभी किसान अफीम कास्तकारी का कार्य शासन के समस्त नियमों एवं शर्तों के अधीन करते हैं वर्तमान में जीरन गांव के बरखेड़ा सोंधिया में ही एक व्यक्ति जो कि कृषक है तथा अफीम कास्तकारी करता है को दिनांक 11 मई को नारकोटिक्स के अधिकारियों व पुलिस द्वारा अफीम प्रकरण में गिरफ्तार किया है तथा उसके द्वारा द्वेषता पूर्ण व रंजिश रखते हुए गांव के कृषकों के झूठे नाम नारकोटिक्स के अधिकारियों को बताए जा रहे हैं इस कारण अधिकारी गांव के लोगों को परेशान कर रहे हैं तथा बार-बार आकर आरोपी के घर के बाहर खड़े कर वीडियो और फोटो बनाए जा रहे हैं नारकोटिक्स विभाग की इस कार्य प्रणाली से काश्तकार मानसिक रूप से प्रताड़ित हुए हैं ज्ञापन में बताया की कि नारकोटिक्स विभाग द्वारा निर्दोष किसानों को अफीम व तस्करी के झूठे प्रकरण में फसाया जा रहा है ऐसे अधिकारियों के खिलाफ वैधानिक जांच कर नियम अनुसार कार्रवाई की जाए।ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि नारकोटिक्स विभाग द्वारा यदि निर्दोष किसानों को झूठे केस में फसाया जाता है तो ग्रामीण किसान आंदोलन को मजबूर हो जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी नारकोटिक्स विभाग की रहेगी। ज्ञापन सौपने के दौरान जीरन क्षेत्र के ग्राम चलदु ,मात्यखेड़ी, अरनिया बोराना, बांसखेड़ा,सकरानी व अन्य गांव के किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।