Ad image

कुचड़ोद क्षेत्र में संचालित श्रीनाथ गिट्टी क्रेशर के खिलाफ लामबंद हुवे ग्रामीण,उड़ती धूल से परेशान ग्रामीणों ने बिना अनुमति खदान खोदने लगाए आरोप

Mahendra Upadhyay
4 Min Read

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय।नीमच जिले की जीरन तहसील अंतगर्त आनेवाले ग्राम कुचड़ोद में संचालित श्री नाथ गिट्टी क्रेशर के संचालन से ग्रामीण खासे परेशान हो चुके है।जिसको लेकर मंगलवार को ग्रामीण बड़ी संख्या में क्लेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने श्रीनाथ गिट्टी क्रेशर के संचालकों पर बिना अनुमति खदान खोदने के आरोप लगाए हैं साथ ही गिट्टी क्रेशर के संचालन से उड़ने वाली धूल के कारण फसलो को नुकसान होने की बात भी कही है। ग्रामीणों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि श्रीनाथ गिट्टी क्रेशर द्वारा वर्तमान में एमसेंट के तहत नवीन उत्खनिपट्टा प्लांट की क्षमता को विस्तार किए जाने बाबत प्रस्तुत किया है जिसमें श्रीनाथजी क्रेशर द्वारा ग्राम ढोकल खेड़ा तहसील जीरन की भूमि सर्वे नंबर 601/1,612,614,एवं615 रकबा 3.160 हेक्टेयर भूमि को अधिग्रहित कर उस पर कार्य किए जाने की अनुमति ग्राम पंचायत से चाही गई है जबकि उक्त संस्था के द्वारा बिना अनुमति उपरोक्त सर्वे क्रमांक की भूमि पर बिना किसी अनुमति के स्टोन संबंधी कार्य किया जाकर उत्खनन किया जा रहा है जो की पूर्णतया अवैधानिक होकर गैरकानूनी है। श्रीनाथ गिट्टी क्रेशर संचालकों द्वारा किसानों की कृषि भूमियों को बंजर कर दिया गया है। जिसके कारण किसानों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ शारीरिक पीड़ाओं का भी सामना करना पड़ रहा है श्रीनाथ गिट्टी क्रेशर के संचालकों द्वारा बिना किसी अनुमति के प्लाट की क्षमता का विस्तार किया जा रहा है ग्रामीणों ने आवेदन में बताया कि उक्त श्रीनाथ क्रेशर के संबंध में पूर्व में भी संबंधित विभागों में शिकायत दर्ज कराई गई है परंतु अब तक कोई असर कारक कार्रवाई नहीं होने से श्रीनाथ गिट्टी क्रेशर के संचालकों के हौसले बुलंद है और वह बिना अनुमति कार्य को बेरोकटोक किया जा रहे हैं गिट्टी क्रेशर से उड़ने वाली धूल के कारण आसपास के किसानों की फसल की पैदावार भी कम हो रही है और उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है कलेक्टर कार्यालय खनिज विभाग द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 2025 को विज्ञप्ति जारी की गई थी जिसमें अंकित खसरा नंबर पर श्रीनाथ गिट्टी क्रेशर नवीन एनओसी की मांग की गई है उक्त विज्ञप्ति पर सभी किसानों द्वारा आपत्ति जताई गई है श्रीनाथ गिट्टी क्रेशर के संचालक द्वारा बिना किसी अनुमति के बिना किसी आदेश के उक्त सर्वे क्रमांक की भूमियों पर एमसेंट के तहत नवीन उत्खनी पट्टा के बाबत प्लांट की क्षमता का विस्तार किए जाने हेतु मशीन को स्थापित कर दिया गया है जिसका के करीब तीन माह से बिना किसी अनुमति के उपयोग भी किया जा रहा है।जिससे काफी घुल और मिट्टी उड़ रही है गिट्टी क्रेशर की धूल से फसले तो बर्बाद हो ही रही है वहीं किसानों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है।ग्रामीणों ने दिए गए ज्ञापन में मांग की है कि श्रीनाथ गिट्टी क्रेशर के संचालक को पर वैधानिक कार्रवाई कर अवैध तरीके से किए जा रहे उत्खनन को रोका जाए और उड़ती धूल पर भी दिशा निर्देश जारी कर श्रीनाथ गिट्टी क्रेशर के संचालकों को आदेशित किया जाए, ताकि यहां मौजूद किसानों की फसल और भूमि को कोई नुकसान न पहुंचे साथ ही किसानों के स्वास्थ्य पर भी उड़ती धूल से विपरीत असर ना पड़े। इस मामले में श्रीनाथ गिट्टी क्रेशर के संचालक रोहित पाटीदार से जब फोन पर संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि मेरे द्वारा कोई अवैध खुदाई नहीं की जा रही है मेरा कार्य मेरी खरीदी हुई जमीन पर चल रहा है श्रीनाथ गिट्टी क्रेशर नियमों के तहत संचालित हो रही है।

Share This Article