Ad image

बोर्ड पैटर्न पर होगी 9 वी 11वी की वार्षिक परीक्षा,जिले के तीनो ब्लाक में हुवा प्रश्नपत्रों का वितरण,3 फरवरी से शुरू होगी परीक्षाएं

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। इस वर्ष 9 वी ओर 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाएगी जिसको लेकर राज्य ओपन स्कूल द्वारा प्रश्न पत्र तैयार किया गए हैं जिनका वितरण 27 जनवरी सोमवार को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 पर नीमच जिले के नीमच मनासा और जावद ब्लॉक के केंद्र अध्यक्षों को किया गया है यह प्रश्न पत्र सील बंद पेटी में केंद्र अध्यक्षों को दिए गए हैं और परीक्षा होने तक सभी प्रश्न पत्र संबंधित थाने पर पुलिस की निगरानी में रहेंगे।सहायक संचालक मनोज जेन ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस वर्ष 9 वी ओर 11 वी की वार्षिक परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर होगी जिसके प्रश्नपत्र राज्य ओपन से तैयार किये गए है।कक्षा 9वी ओर 11 वी की परीक्षा के लिए आज सोमवार को क्रमांक 2 में नीमच जावद मनासा तीनो ब्लाक के केन्द्रअद्यक्षो को वितरित किये गए है सभी प्रश्न पत्र सील बन्द पेटियों में केंद्र अध्य्क्ष को दिए है जिन्हें केंद्र अध्य्क्ष परीक्षा शुरू होने तक सम्भधित थाने पर जमा करवाएंगे,9 वी ओर 11 वी की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू होगी जिसके लिए जिले में 120 हाई स्कूल ओर हाई सेकेंड्री के प्रश्न पत्रों का विरतण यहां से किया गया है।इस वर्ष कक्षा 9 वी में 8144 ओर 11 वी में 4231 छात्र छात्राएं पंजिकृत है जो 9वी ओर 11 वीकी परीक्षाएं देंगे।

Share This Article
Leave a comment