Ad image

जननी 108 के थमे पहिये,अनिश्चित कालीन हड़ताल का दूसरा दिन,8 माह से पायलेटो को नही नही मिला वेतन,डीजल का भगतान भी बाकी

Mahendra Upadhyay
4 Min Read

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय। मध्य प्रदेश में जननी 108 के पायलटो को विगत 8 माह से वेतन नहीं मिला है जिसको लेकर मध्य प्रदेश के साथ नीमच जिले में भी जननी 108 के पायलेट अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और वेतन सहित अपनी अन्य मांगों के निराकरण को लेकर पायलटो ने संबंधित विभाग के अधिकारियों सहित कलेक्टर और मुख्यमंत्री को भी पत्र प्रेषित कर समस्या निराकरण की मांग की है सागर मंथन अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान रविवार को दूसरे दिन नीमच जिला मुख्यालय के जिला चिकित्सालय परिसर में 108 कार्यालय के बाहर पायलटो ने जननी 108 खड़ी कर प्रदर्शन किया। दिए गए आवेदन में जननी 108 के पायलटो ने सागर मंथन को बताया है कि वह लोग आशीर्वाद लाइफ सिक्योर प्राइवेट लिमिटेड और भरत शर्मा लाइव सर्विस के अधीनस्थ कार्यरत है परंतु उपरोक्त दोनों कंपनियों का भुगतान काफी समय से नहीं हुआ है उपरोक्त कंपनियों का भुगतान नहीं होने के कारण डीजल की समस्या उत्पन्न हो गई है और पेट्रोल पंप पर लाखों रुपए बकाया होने के कारण पेट्रोल पंप संचालकों ने भी उधार देने से मना कर दिया है इसके अतिरिक्त विगत 8 माह से कर्मचारियों का वेतन भी बकाया चल रहा है कई वाहन सर्विस हेतु सर्विस सेंटर पर खड़े हैं कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को वेतन नहीं देने की स्थिति में कर्मचारियों की हालत दयनीय हो गई है और परिवार पर आर्थिक संकट मंडराने लगा है दिए गए आवेदन में जननी 108 के पायलटो ने मांग की है कि उपरोक्त दोनों कंपनियों का भुगतान अवीलंब कराया जाए जिससे पेट्रोल पंप संचालकों का बकाया डीजल का भुगतान और 8 माह से कर्मचारियों के वेतन का भुगतान हो सके। कर्मचारियों ने सागर मंथन को बताया कि मध्य प्रदेश में जब से जननी 108 की सेवाएं प्रारंभ हुई थी तब से चिकित्सा हेल्थ केयर द्वारा 5 वर्ष तक मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 108 का सफल संचालन किया गया है परंतु वर्तमान में एक से डेढ़ वर्ष पूर्व अब चिकित्सा हेल्थ केयर की बजाय उक्त टेंडर जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेज का होने के बाद से ही 108 की व्यवस्थाएं चरमरा गई है शासन द्वारा जय अंबे इमरजेंसी सर्विस को समय पर भुगतान किया जा रहा है परंतु उनके अधीनस्थ चलने वाली आशीर्वाद लाइफ सिक्योर व अन्य संस्थाओं को जय अंबे द्वारा भुगतान समय पर नहीं किया जाने के कारण कर्मचारियों को नाही वेतन समय पर मिल पा रहा है और ना ही डीजल का भुगतान। उपरोक्त समस्याओं को लेकर जननी 108 के पायलट वहान खड़े कर अब अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है रविवार को हड़ताल का दूसरा दिन था। जननी 108 के पायलटो की हड़ताल से दूर दराज व ग्रामीण क्षेत्र से गर्भवती महिलाओं व बच्चो को जिला चिकित्सालय लाने व लरजाने में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा या उन्हें मजबूरन निजी वाहन और अधिक खर्च देकर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाना पड़ेगा। वही इस मामले में 108 के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अंशुल देव से जब फोन पर संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया यही नहीं 108 के पायलट भी विगत दो दिनों से अपनी समस्या को लेकर डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अंशुल देव से मिलकर अपनी समस्या रखना चाहते हैं परंतु उनके द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में जननी 108 के पायलटो में रोश व्याप्त है

Share This Article
Leave a comment