नीमच।महेंद्र उपाध्याय।नीमच जिले के सावन गांव के सरपंच जितेंद्र माली को उसकी पत्नी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला मित्र के साथ उज्जैन में होटल से निकते पकड़ा है जिसके बाद सरपंच जितेंद्र माली की पत्नी व परिजनों ने महिला की जमकर धुलाई की ओर उसके बाद उसे उज्जैन के पुलिस थाने लेजाया गया है जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे सरपंच जितेंद्र माली की पत्नी व परिजन यह कहते सुनाई दे रहे है की बहुत दिन हो गए है तुझे परेशान करते करते आज हाथ आई है अब थाने में ही पता चलेगा कि में कोन हु।फिलहाल यह मामला उज्जैन पुलिस थाने पहुंचा जहा सरपंच जितेंद्र माली की पत्नी के द्वरा अपनी ओर से शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की जा रही है।