नीमच। महेंद्र उपाध्याय।सोमवार को नीमच जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने नीमच जिले में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। टीम ने जेतपूरा से भाटखेड़ा के बीच मौजूद एक बायोडीजल पेट्रोल पंप को सील कर करीब 600 लीटर डीजल जप्त किया है। कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एंव आपूर्ति विभाग अधिकारी आर.एन दिवाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि, उक्त पेट्रोल पंप गुरूकृपा फिलिंग स्टेशन के नाम से संचालित हो रहा था, और इसके संचालक अनीस पिता फकरुद्दीन है। पेट्रोल पंप की एनओसी नहीं होने के चलते सोमवार को टीम मौके पर पहुंची और पंप को विधिवत कार्यवाही करते हुए सील कर डीजल भी जप्त किया है।