नीमच।महेंद्र उपाध्याय।वर्तमान परिपेक्ष में बहनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति जिला नीमच द्वरा रविवार को मान वंदना यात्रा का आयोजन किया गया गया। सागर मंथन यह यात्रा स्वर्णकार धर्मशाला से प्रारंभ हुई जो एसपी कार्यालय फवारा चौक बारादरी नया बाजार घंटाघर तिलक मार्ग पुस्तक बाजार टैगोर मार्ग कमल चौक फ्रूट मार्केट होती हुई पुनः स्वर्णकार धर्मशाला पहुंची जहां मान वंदना यात्रा समापन किया गया।मान वंदना यात्रा का नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वरा विधायक निवास के समीप व अन्य सन्गठन द्वरा जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।यात्रा के पूर्व बजरंग दल के वरिष्ठ पदाधिकारीयो का बौद्धिक हुआ।दुर्गा वाहिनी की टीना शर्मा व मात्र शक्ति की रेखा वर्मा ने सयुक्त रूप से जानकारी देते हुए सागर मंथन को बताया कि जिस प्रकार से विभिन्न षड्यंत्र रचकर हमारी बहनों को भ्रमित किया जा रहा है और हिंदू बहनों के मान समान को ठेस पहुचाई जा रही है उस को ध्यान में रखते हुवे बहनों को उचित मार्ग दर्शन और बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दुर्गाबाई की द्विजन्म शताब्दी और अहिल्याबाई की पंच जन्म शताब्दी के अवसर पर मान वंदना यात्रा निकाली गई है इस मान वंदना यात्रा का यही उद्देश्य है कि हमारी बहनों को किस प्रकार से हिंदू धर्म से जुड़े रहकर अपने मान सम्मान की रक्षा करनी है और बहनों को आत्मा स्वावलंबी बनकर अपने स्वाभिमान की रक्षा करनी है किस प्रकार से जीना है का संदेश इस मान वंदना यात्रा के माध्यम से दिया गया है।