Ad image

अज्ञात कारणों के चलते तीन गोदामो में लगी भीषण आग,5 से 6 फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू,आगजनी की घटना में लाखों का हुआ नुकसान

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बंगला नं. 25 स्थित जीएसटी कार्यालय के समीप शुक्रवार को अज्ञात कारणों के चलते करीब 3 गोदामो में आग लग गई।आग की सूचना मिलते ही नपा,नारकोटिक्स व अन्य फायर ब्रिगेट मौके पर पहुची ओर करीब 3 से 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।इस आग जनि की घटना में यहां मोजूद तीन गोदामो में रखा लाखो का माल जल गया।।प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगला नं. 25 स्थित जीएसटी कार्यालय के पास फिदा आली कांच वाले कि जमीन है जिसे उन्हीने गोदाम हेतु ब्राइट हैंडलूम,आदिनाथ रोड लाइन,ओर जेन प्लायवुड को किराए पर दी थी जहा उपरोक्त गोडाऊन तीन शेड में संचालित हो रहे थे।शुक्रवार सुबह यहां स्थिती ब्राइट हैंडलूम पर सबसे पहले आग लगी थी जो बढ़ते बढ़ते अन्य 2 गोडाऊन तक जा पहुची थी।आग लगने की सूचना मिलते ही एडीएम लक्ष्मी गामड़,एडीएम ममता खेड़े, नायब तहसीलदार जागृति जाट,तहसील दार संजय मालवीय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान प्रभारी सहित पुलिस बल व अन्य सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुचे ओर व्यवस्था सम्भाली। जनता के सहयोग से आग बुझाने का काम युद्ध स्तर पर किया गया।आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है।

Share This Article
Leave a comment