Ad image

दाउदी बोहरा समाज के 52 वे धर्मगुरु डॉक्टर सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब की मिलाद के अवसर पर निकला चल समारोह

Mahendra Upadhyay
1 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।शहर में दाउदी बोहरा समाज द्वारा 52 वे धर्मगुरु डॉक्टर सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब की मिलाद पूरी शानो शौकत के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक विशाल चल समारोह बोहरा समाज द्वरा बोहरा बाजार स्थित मज्जिद से निकाला गया जो टैगोर मार्ग से जामा मस्जिद,नया बाजार,घण्टाघर तिलक मार्ग पुस्तक बाजार होते हुए पुनःबोहरा बाजार पहुंच कर समाप्त हुआ। इस विशाल चल समारोह में बैंड बाजे, बग्गियां और घुड़सवार शामिल रहे।समाज के युवा,बुजुर्ग और बच्चों ने समाज की पारंपरिक वेशभूषा में पूरे उत्साह के साथ चल समारोह में शिरकत की।चल समारोह में इज्ज़ी स्काउट बेंड आकर्षण का केंद्र रहा।हिंदुस्तान जिंदाबाद और सैयदना साहब जिंदाबाद के नारों से जुलूस गुंजायमान रहा।चल समारोह की अगुवाई बोहरा समाज के पदाधिकारियों ने की। इस अवसर पर बीती रात ‌ मिलाद की मजलिस का आयोजन भी हुआ।मजलिस में 53वें धर्मगुरु डॉक्टर सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की दीर्घायु की कामना और मुल्क की तरक्की अमन चैन की दुआएं मांगी गई।

Share This Article
Leave a comment