Ad image

राजपूत समाज ने किया सामूहिक शस्त्र पूजन व दशहरा मिलन समारोह का आयोजन,हुई विभिन्न गतिविधियां

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।जिले में 22 साल बाद रविवार को समस्त राजपूत समाज जिला नीमच द्वारा सी.एस.वी. अग्रोहा भवन पर सामूहिक शस्त्र पूजन व दशहरा मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे महिला पुरुष बच्चो व युवतियों के लिए वुभिन्नं गतिविधियां आयोजित की गई।उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुवे कुं.महेन्द्रसिंह राणावत पिंकू बना कराडिया महाराज व कु गिरिराज सिंह रूपपुरा ने सयुक्त रूप से जानकारी देते हुवे बताया कि विजयादशमी के अवसर पर अधर्म पर धर्म की विजय प्राप्त कर राजा राम ने भगवा ध्वज एवं रघुकुल की पुनः स्थापना की थी।इस विजय प्राप्ति पर राजपूत समाज द्वारा विजयादशमी पर्व के उपलक्ष्य में राजपूत समाज नीमच द्वारा शक्ति आराधना अन्तर्गत शस्त्र पूजन प्रातः 11 से 12 बजे तक पारम्परिक तरीके से हर्शोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मिलन समारोह भी आयोजित किया गया,जिसमें समाज के गौरव एवं संभाग के एकमात्र वरिष्ठ राजपूत विधायक दिलीपसिंह परिहार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।इस दौरान बना प्रतिभा प्रतियोगिता प्रातः 11 से 1 बजे तक (5 से 15 वर्ष तथा 11 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बालकों के लिए आयोजित की गई, बाईसा प्रतिभा प्रतियोगिता 5 से 10 वर्ष आयु वर्ग के लिए, प्रातः 11 से 1 बजे तक, दोप. 12 से 1 बजे तक समाज के पुरुषों के लिए साफा प्रतियोगिता, दोप. 1 से दोप. 3 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दोप. 2 से 4 बजे तक समाज कल्याण गोष्ठी आयोजित की गई है।यह आयोजन जिले के राजपूत समाज के लिए 22 वर्ष बाद आयोजित हुआ,जिसमे जिले 500 से अधिक राजपूत समाज के पुरुष महिला बच्चे व बालिकाए शामिल हुए,इस आयोजन में जिले के समस्त राजपूत समाज सदस्य अपनी पारम्परिक वेशभूषा पहनकर सहभागी बने।

Share This Article
Leave a comment