उपचार के दौरान जिला अस्पताल में 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत,परिजनों ने किया हंगामा,चिकित्सको पर लगे लापरवाही के आरोप,पुलिस पहुची मौके पर किया मामला शांत,

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच। महेंद्र उपाध्याय। नीमच जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान गुरुवार को एक 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सको पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुवे अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा खड़ा कर दिया हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची ओर परिजनों को समझाइश देकर मामला शांत किया।पुलिस की समझाईश के बाद परिजन मृतक के शव को लेकर रवाना हुए। जिला अस्पताल में मृतक के पुत्र आजाद मोहम्मद ने चिकित्सकों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पिता जहिर खान पिता शफी मोहम्मद उम्र 70 वर्ष निवासी छोटी सादड़ी को बीती रात बुखार और हाथ पैर दर्द की शिकायत पर नीमच जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था जहां इमरजेंसी चिकित्सक द्वारा उन्हें अटेंड कर भर्ती किया गया सुबह चिकित्सक द्वारा निरीक्षण के दौरान तीन बोतल चढ़ाई गई जिसमें से एक बोतल चढ़ने के बाद उन्हें ठंड लगने के साथ ही कपकपाहट शुरू हो गई और जब हमारे द्वारा चिकित्सकों को अनुरोध किया गया की वह उन्हें देख ले परंतु नहीं चिकित्सा उन्हें देखने को तैयार थे और नहीं अस्पताल स्टाफ,कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई इसके बाद चिकित्सक उन्हें देखने पहुंचे थे, परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि चिकित्सकों द्वारा इलाज में लापरवाही की गई है जिसके कारण उनके पिता की मौत हुई है ऐसे में उनके द्वरा जिला प्रशासन से चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

Share This Article
Leave a comment