Ad image

मप्र ग्रामीण बैंक में हुई लूट की वारदात,2 बदमाशो ने बैंक में चलाई गोलियां,2 महिला सहित 1 पुरुष घायल,जिला अस्पताल किया भर्ती उपचार जारी,पुलिस पहुची मौके पर,जांच शुरू

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।नीमच जिले के ग्राम चीताखेड़ा में मप्र ग्रामीण बैंक में बंदूक की नोक पर डकैती की घटना हुई है। बदमाशों ने गोलियां चलाकर बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना की भनक लगते ही समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चीताखेड़ा के मप्र ग्रामीण बैंक में आज बुधवार सुबह दो बदमाशों ने गोलियां चलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मुंह पर कपड़ा बांधे दो बदमाश मोटरसाइकिल से बैंक तक पहुंचे थे।बदमाशों ने गोलियां चलाकर बैंक से करीब 70 हजार से अधिक का कैश लूटा है। इस घटना में दो महिलाओं सहित एक बैंक कर्मी घयल हुवे है जिन्हें निजी वाहन से नीमच जिला अस्पताल लाया गया है।जहा उनका उपचार चल रहा है।बताया जा रहा है कि बदमाश कैश लूटकर ग्राम राबड़िया की ओर फरार हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची है। जहां एक कारतूस भी मिला है।मोकाय वारदात पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी राम प्रहलाद मीणा ने सागर मंथन को जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार को वह उसकी पत्नी मांगी बाई उम्र 44 वर्ष निवासी कानपुरिया जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है के साथ मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में रुपए निकालने गया था इस दौरान वहां दो बदमाश ग्राहक बनकर घुसे और एक बदमाश ने चैनल गेट लगा दिया साथ ही पहले घुसे बदमाश में अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरु कर दी गोली की आवाज सुनकर सभी इधर-उधर भागने लगे और अपनी जान बचाई। इस घटना में बंशीलाल पिता ओंकार लाल बंजारा कार्यालय परिचर उम्र 60 वर्ष और जुम्मा बाई पति रामप्रसाद मीणा उम्र 22 वर्ष निवासी भीमपूरा घायल हुवे है।वही मांगी बाई को गुटने से ऊपर गोली लगी है।सभी घायलों को नीमच जिला अस्पताल लाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।

Share This Article
Leave a comment