समाधि परम्परा पर सीएम द्वरा बदलाव की बात से नाराज नाथ योगी समाज ने सोपा ज्ञापन,सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की रखी मां

Mahendra Upadhyay
4 Min Read

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा नाथ समाज की अंतिम संस्कार प्रक्रिया समाधि परंपरा में बदलाव के संबंध में की गई टिप्पणी से इन दिनों बवाल मचा हुआ है, और उक्त मामले को लेकर नाथ योगी समाज में आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर आज सोमवार को प्रदेश सहित नीमच जिला मुख्यालय पर भी नीमच योगी राजगुरु नाथ समाज कल्याण समिति द्वारा मुख्यमंत्री के नाम विज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सोपा गया जिसमें बताया गया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा नाथ संप्रदाय कि आदि अनादी काल से चली आ रही अंतिम संस्कार समाधि देने की परंपरा को बदलकर दाह संस्कार करने का जो सार्वजनिक बयान दिनांक 31.8.2024 शनिवार को भोपाल स्थित रविंद्र भवन में दिया उससे समस्त नाथ संप्रदाय की भावना को ठेस पहुंची है समस्त नाथ संप्रदाय इस बयान का घोर विरोध करता है नाथ संप्रदाय गुरु गोरखनाथ जी की परंपराओं और शिक्षाओं का पालन करता है तथा नाथ संप्रदाय नाथ योगियों अनुयायियों संतों साधकों सिद्धों से जुड़ा विषय हे समाधि देने की
परंपरा हमारे वैदिक काल से चली आ रही है यह ना कि केवल हमारे समाज की परंपरा का प्रतीक है बल्कि हमारे पूर्वजों के प्रति सम्मान और श्रद्धा है जिसमें मृत आत्माओं की शांति और मोक्ष की प्राप्ति के सम्मान के साथ विदा किया जाता है मुख्यमंत्री द्वारा इस प्रथा को बदलने का जो सार्वजनिक बयान दिया है जिससे हमारे समाज की भावनाएं आहत हुई है यह टिप्पणी न केवल हमारे धार्मिक विश्वासों का अनादर है बल्कि हमारे पौराणिक वैदिक प्राचीन काल से चली आ रही सांस्कृतिक धरोहर पर भी सवाल उठाती है साथ ही हमारी समाधि पर चादर चढ़ाने की बात कही गई है जो गलत है समाज द्वरा पूर्व में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हमारी धार्मिक परंपराओं से अवगत कराते हुवे हर गांव में समाधि स्थल हेतु जमीन आवंटन करने का निवेदन किया जा चुका हैं ओर यही निवेदन सीएम मोहन यादव से भी करते है हमारी समाधि पर शिवलिंग स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है इसलिए सीएम द्वारा की गई टिप्पणी की पूरा नाथ समझ निंदा करता है व सम्पूर्ण भारतीय नाथ संप्रदाय मुख्यमंत्री के बयानों का विरोध करते हुवे यह मांग करता है कि मुख्यमंत्री महोदय अपने बयान को वापस ले नाथ
संप्रदाय से माफी मागे व भविष्य में हमारे धर्म पौराणिक वैदिक परंपराओं का सम्मान किया जाए साथ ही यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारी धार्मिक संस्कृति व मूल्य हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जो हमारी संस्कृति पर चोट पहुंचाएगा उसे हम स्वीकार नहीं करेंगे अगर
मुख्यमंत्री महोदय अपने बसान को वापस नहीं लेते हे तो नाथ संप्रदाय जगह जगह विरोध दर्ज करेगा। ज्ञापन सोपने के दौरान जिला अध्यक्ष प्रभुनाथ योगी सचिव महेश योगी उपाध्यक्ष किशन नाथ योगी बद्रीनाथ योगी संरक्षक गोरखनाथ योगी कोषाध्यक्ष शिवनाथ योगी सह सचिव संजय नाथ योगी सहित कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment