Ad image

पूर्ण सुरक्षा के बीच जिला जेल में मना रक्षा बंधन का पर्व,दूर दराज से परिरूद्ध बंदी भाइयों व बहनों को राखी बांधने पहुचे भाई बहन,नम आंखों से बरसा प्यार

Mahendra Upadhyay
3 Min Read

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय।जिला जेल नीमच में रक्षा बंधन के पावन पर्व पर 19 अगस्त सोमवार को जेल में परिरूद्ध बंदी भाइ बहनों को राखी बँधवाने हेतु जेल मुख्यालय द्वारा विशेष अनुमति ओर सुविधा प्रदान की है।जहा दूर दराज से भाई अपनी बहनों व बहने अपने कैदी भाइयों को राखी बांधने पहुची थी।19 अगस्त रक्षा बंधन पर प्रातः 8:30 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक कनावटी जिला जेल में रक्षा बंधन का समय निर्धारित किया गया था।ओर राखी बांधने हेतु 5 से 8 मिनट का समय उपलब्ध किया गया।जिला जेल में बहनें अपने साथ केवल राखी,कुमकुम एवं नारियल ही ला पाई थी बाकी व्यवस्था जेल प्रबंधन द्वरा की गई ओर मिठाई व नमकीन की व्यबस्था जिला जेल की अधिकृत केंटीन बंदी/कर्मचारी कल्याण कैंटीन समिति जिला जेल नीमच से की गई थी,जहा से बहनों ने जेल में बंद भाइयों के लिए बेसन के लड्डू एवं सोन पपड़ी नॉमिनल चार्ज देकर क्रय की।बाहर से मिठाई एवं अन्य कोई भी खाद्य सामग्री लाने कीअनुमति जेल प्रशाशन द्वरा नही दी गई।इसके अलावा जेल के अंदर मोबाइल, बैग,पर्स,झोला इत्यादि लेजाना प्रतिबंधित किया गया था।राखी बंधन के दौरान कैदी भाई बहनों का एक दूसरे के प्रति अपार प्रेम देखने को मिला कई बहनों की आँखे नम हुई जिन्हें जेल अधीक्षक वी के माझी द्वरा ढांढस बंधाया गया।प्रभारी जिला जेल अधीक्षक यशवंत कुमार मांझी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला जेल में बंद कैदी भाई बहनों के लिए रक्षाबंधन का पर्व मनाने हेतु विशेष व्यवस्था यहां की गई है जेल प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं बाहर से आने वाले भाई बहनों के लिए टेंट व ठंडे पानी की व्यवस्था भी की गई है जेल में बंद कैदियों के लिए बहनों को राखी बांधने हेतु 5 से 8 मिनट का समय दिया गया हैआपातकालीन स्थिति के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी यहां की गई है सुरक्षा की दृष्टि से जेल स्टाफ के अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी यहां लगाई गई है इसके अतिरिक्त बाहर से किसी भी प्रकार की मिठाई और खाद्य सामग्री को प्रतिबंधित किया गया है जेल प्रबंधन द्वारा बंदी कर्मचारी कल्याण समिति कैंटीन से नॉमिनल चार्ज पर बहनों को मिठाई और नमकीन उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें बेसन के लड्डू और सोनपपड़ी दी जा रही है जिससे कि बहाने अपने भाइयों का मुह मीठा करा सके,जेल में प्रवेश हेतु आधार कार्ड परिचय पत्र देख कर ही बहनों को प्रवेश दिया जा रहा है जेल में मोबाइल पर्स और बैग इत्यादि भी प्रतिबंधित किए गए हैं आज के दीन जेल में कैदियों को रक्षा बंधन का समय प्रात 8:30 बजे से 3:30 बजे तक रखा गया है।

Share This Article
Leave a comment