Ad image

तीन विभाग की यात्री बसों पर कार्रवाई आरटीओ विभाग ने जप्त की बसे, कार्रवाई जारी

Mahendra Upadhyay
1 Min Read

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय।शहर के हेड गेवार बस स्टैंड पर लंबे रूट पर चलने वाली नीमच से हरिद्वार व दिल्ली बसों पर विगत लंबे समय से कृषि जिंसों का अवैध लोडिंग अनलोडिंग का कार्य निरंतर जारी रहा है।जिसकी शिकायत विभाग को निरन्तर मिल रही थी। उक्त शिकायत के निराकरण को लेकर आज तीन विभाग आरटीओ, मंडी प्रशासन और जीएसटी टीम विभाग के अधिकारियों ने गायत्री ट्रेवल्स व अशोक ट्रेवल्स की बसों पर कार्रवाई की है और बसों को जप्त कर आरटीओ विभाग में खड़ा किया है। परिवहन विभाग अधिकारी नंद लाल गामड़, मंडी प्रशासन के अधिकारी समीर दास और राज्य कर निरीक्षक के अधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि नीमच बस स्टैंड से लंबे रूट पर चलने वाली बसों पर कृषि जिंसों का लोडिंग अनलोडिंग का कार्य किया जा रहा था। जिसकी शिकायत हमें प्राप्त हुई थी उक्त शिकायत के आधार पर बसों को परिवहन विभाग लाया गया है दस्तावेजों की जांच की जा रही है वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी

Share This Article
Leave a comment