Ad image

डायलिसिस की मशीन फटने से 41 वर्षीय व्यक्ति की मौत,पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय।शहर के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली रामावतार कालोनी में डायलिसिस की मशीन फटने से 41 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई,जिसके बाद परिजन उसे निजी अस्पताल लेगए जहा चिकित्सको ने उसकी मौत की पुष्टि की,जिसके शव का परीक्षण केंट पुलिस द्वरा बुधवार सुबह जिला अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सोपा गया,जिला अस्पताल में म्रतक के परिजन भाई देवेंद्र चोधरी ने जानकारी देते हुवे बताया कि भूपेंद्र पिता स्वर्गीय बृजमोहन सिंह चौधरी उम्र 41 वर्ष निवासी राम अवतार कॉलोनी बघाना का डायलिसिस का उपचार शहर के निजी अस्पताल ज्ञानोदय में चल रहा था जहां चिकित्सकों ने मशीन खराब होने की जानकारी परिजनों को देकर मशीन बदलने की सलाह दी थी जिस पर परिजनों ने एक-दो दिन में मशीन बदलने की बात कही थी परंतु बीते कल मंगलवार को दोपहर भूपेंद्र के बाजू में लगी डायलिसिस की मशीन अचानक फट गई ओर बाजू से अधिक मात्रा में खून निकलने लगा,जिसे बेसुध अवस्था मे निजी ज्ञानोदय हॉस्पिटल ले गए,जहां चिकित्सको ने उसकी मौत की पुष्टि की।जिसके बाद म्रतक के शव को जिला असप्ताल लाया गया। जहां बुधवार सुबह कैंट पुलिस द्वारा म्रतक के शव का परीक्षण करवाबकर शव परिजनों को सौपा है वही मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है। इस दौरान जिला चिकित्सालय में मृतक के परिजन के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मेहर सिंह जाट भी मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment