Ad image

जिला प्रशासन व नपा ने नर्सिंग कॉलेज की आरक्षित भूमि से हटाया अतिक्रमण,नपाध्‍यक्ष बोली नपा की भूमि पर नहीं होने देंगे अतिक्रमण,सिखवाल समाज ने उठाई आपत्ति

Mahendra Upadhyay
3 Min Read

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय।नगरपालिका की शासकीय जमीन पर अतिक्रमण की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगरपालिका परिषद् नीमच की अध्‍यक्ष स्‍वाति चौपड़ा के मार्गदर्शन में शनिवार को जिला प्रशासन व नपा अमला अतिक्रमण के खिलाफ एक्‍शन मोड में दिखाई दिया। शनिवार को नपाध्‍यक्ष चौपड़ा को मोबाइल पर सूचना मिली कि कनावटी रोड स्थित मेडिकल कॉलेज के सामने पुन: प्रिकास्‍ट लगाकर करीब एक बीघा जमीन पर पक्‍का अतिक्रमण किया जा रहा है। उक्‍त सूचना पर नपाध्‍यक्ष चौपड़ा ने तुरंत जिला प्रशासन व नपा के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। नपाध्‍यक्ष की सूचना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्‍टर एवं मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी ने तुरंत अमले को मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस पर नपा के उपयंत्री अम्‍बालाल मेघवाल,ओ.पी. परमार, प्रभारी स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी घनश्‍याम नागदा, स्‍वच्‍छता निरीक्षक दिनेश टांक,भारतसिंह भारद्वाज, लोनिवि के हेमंत सिसोदिया आदि जेसीबी व अन्‍य संसाधनों के साथ अतिक्रमण वाले स्‍थल पर पहुंचे और करीब एक बीघा जमीन पर प्रिकास्‍ट की दीवार बनाकर किए जा रहे स्‍थायी अतिक्रमण को जमींदोज किया।इस कार्यवाई पर नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि नपा स्‍वामित्‍व वाली शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा और अतिक्रमणकर्ता चाहे कोई भी हो, किसी को भी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। जब भी कोई व्‍यक्ति नपा की जमीन पर अतिक्रमण करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को ध्‍वस्‍त किया जाएगा। मामले में तहसीलदार संजय मालवीय ने बताया कि नगर पालिका की जमीन पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर आज नगर पालिका के साथ यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। इस मामले में सिखवाल समाज की अध्यक्ष अपेक्षा शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराते हुए बताया कि उक्त भूमि जब नर्सिंग कॉलेज के लिए आरक्षित नहीं हुई थी तब से ही यह भूमि सिखवाल समाज के भेरुजी के लिए आरक्षित है भूमि पर भेरुजी का मंदिर भी स्थापित है और वर्तमान में यहां पौधारोपण भी हुआ है जिसकी सुरक्षा के लिए मंदिर की सीमा में ही प्रकाशित दीवार लगाई गई थी जिसे नगर पालिका ने बिना सूचना दिए बिना नोटिस के तोड़ा है। अन्य समाज ने भी नपा की जमीन पर निर्माण किया है क्या नगर पालिका उसे और भी कार्रवाई करेगी।

Share This Article
Leave a comment