नीमच।महेंद्र उपाध्याय।नीमच मेडिकल कालेज बनने के बाद जिला अस्पताल में चिकित्सकों की सुविधा बड़ी है और इलाज भी बेहतर मिलने लगे हैं यहां कई गंभीर बीमारियों के इलाज और उपचार सफलतापूर्वक मेडिकल कॉलेज टीम द्वारा किए जा रहे हैं ऐसा ही एक सफल इलाज मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा नीमच जिला अस्पताल में किया गया है,इस बार मेडिकल कालेज डीन डॉ घंगोरिया व उनकी टीम ने इंदौर निवासी मरीज का फिस्टुला एनो का सफलता पूर्वक इलाज कर उसे पीड़ा से मुक्त किया है। मेडिकल कॉलेज जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर निशांत गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर निवासी शेरखान उम्र 39 वर्ष जो कि निर्धन होकर काफी गरीब है ओर मजदूरी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करता है को फिस्टुला एनो नामक बीमारी थी जिसपर उसने मेडिकल कालेज डीन प्रसिद्ध सर्जन डॉ अरविंद घनघोरिया को दूरभाष पर अपनी बीमारी से अवगत कराया,जिसपर डाक्टर ने मरीज की आर्थिक स्थिति को समझते हुए उसे वीरेंद्र कुमार सखलेचा मेडिकल कॉलेज से संबंध जिला अस्पताल नीमच मैं मुफ्त मै आपरेशन करवाने की सलाह दी,उक्त सलाह पर मरीज शेर खान नीमच जिला अस्पताल भर्ती हुवा जहा डीन डॉ घंगोरिया,डा ब्रजेंद्र स्वरूप,डॉ दिनेश पाटीदार एवम अन्य डॉक्टरों की टीम ने मरीज का फिस्टुला एनो का सफल ओपरेशन किया,ओर अब मरीज ऑपरेशन के बाद स्वस्थ है।