नीमच।महेंद्र उपाध्याय।रामपुरा थाने से मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय के समीप ग्राम लसूडिया इस्तमुरार निवासी देवीलाल पिता भगतराम धनगर जो की ग्राम पंचायत में जल आपूर्ति का कार्य करता है और पंचायत द्वरा उसकी बकाया राशि नही दी जा रही थी जिसपर वह पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या करने को कह कर उसने अपने मोबाईल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करदिया। समय पर ग्राम के राहुल द्वारा डायल 100 पर सूचना देकर बताया कि देवीलाल पिता भगतराम धनगर निवासी ग्राम लसुडिया इस्तमुरार आत्महत्या करने के लिये पानी की टंकी पर चढ़ गया है।उक्त सूचना पर पुलिस द्वरा त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल 100 थाना रामपुरा द्वारा प्रभारी को अवगत कराकर एफआरवी ग्राम लसुडिया इस्तमुरार उक्त स्थान पर पहुंचे। जहां पर पानी की टंकी पर मौजूद देवीलाल से बात कीगई और उसे पानी की टंकी से सकुशल नीचे उतारा। साथ ही उसकी बकाया राशि 18,000 रूपये का भुगतान सरपंच से कराया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक विकास पटेल थाना प्रभारी रामपुरा, एफआर व आरक्षक 597 विजय बारीवाल, असूचना संकलन आर.129 रघुवीर सिंह एफआरवी चालक हेमंत मालवीय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।