नीमच।महेंद्र उपाध्याय। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बारादरी के समीप शनिवार दोपहर एक बुजुर्ग महिला के साथ तीन अज्ञात बदमाशों ने रूपोयो का लालच देकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है।यहां बदमाशो ने रुपए आधे आधे बाटने के विश्वास स्वरूप महिला से अपनी चेन उन्हें देने को बोला जिसपर महिला लालच में आगई ओर उसने अपनी सोने की चेन उताकर बदमाशो को देदी,बादमे महिला को पता चला कि वह धोखा दड़ी का शिकार हो गई है जिसपर महिला परिजनों के साथ केंट थाने पहुची ओर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।केंट थाने से मिली जानकारी के अनुसार महिला गुड्डी बाई स्वर्गीय अम्बालाल राठौर उम्र 65 वर्ष निवासी नीमच सिटी नयाबाजार प्रति दिन की तरह आज शनिवार को भी खाना बनाने के काम से अपने घर लौट रही थी तभी 12 बजे के लगभग पटेल प्लाजा के यहां उसे अज्ञात दो पुरुष और एक महिला मिली जहा उन्होंने गुड्डी बाई को रोका और कहा कि इस बेग में करीब 8 से 10 लाख रुपए है जो अपन आपस मे बाट लेंगे,जिसके बाद महिला उपरोक्त लोगो के बहकावे में आ गई और उनके साथ पटेल पटेल चाल होते हुवे अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी पहुची जहा बदमाशों ने महिला को एक पोटली दी और कहा कि हम आप पर विश्वासः कैसे करे इसके लिए आप अपनी कोई चीज हमे देदो जिससे हमें भी विश्वास हो जाएगा,जिसपर महिला गुड्डी बाई ने अपने गले से सोने की चेन उताकर उन्हें देदी जिसे उन्होंने रुमाल में रख कर पोटली में रख कर कहा कि आप घण्टाघर के यहां चलो हम आ रहे है जिसपर महिला दूसरे ऑटो में बैठ कर घण्टाघर के यहां पहुंची परंतु काफी देर तक उपरोक्त बदमाश नहीं पहुंचे तो महिला ने अपने पास की पोटली खोकर देखा तो उसमें नाही रुपए थे और नाही चेन,जिसपर महिला घबरा गई और वापस बारादरी पहुची जहा कोई नही मिला महिला के साथ हुई धोखा दड़ी की घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।जिसके बाद महिला ने अपने परिजनों को फोन लगा कर मोके पर बुलाया व घटना की शिकायत केंट थाने पर की गई।पीड़ित महिला गुड्डी बाई की शिकायत पर पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी जाचे ओर आगे की कार्यवाही प्रारम्भ कर बदमाशो की तलाश शुरू की है।