5 साल से भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहा मुकेश प्रजापति मीडिया से हुआ मुखातिब,23 मामलों में ग्राम कांकरिया तलाई के पूर्व सरपंच पर लगाए एक करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार के आरोप बीते कल कलेक्टर की जनसुनवाई में अब दिए गए ज्ञापन की माला पहन पहुच था शिकायत कर्ता

Mahendra Upadhyay

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। नीमच जिले की सिंगोली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम काकरिया तलाई पंचायत के निवासी मुकेश प्रजापति ने काकरिया तलाई के पूर्व सरपंच पुष्पा बाई मेघवाल व उनके पति गोविंद राम मेघवाल पर वर्ष 2015 से 2022 तक गांव के विकास कार्य में करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। और इस बात की लड़ाई मुकेश प्रजापत विगत 5 वर्षों से लड़ रहे हैं इसको लेकर मुकेश प्रजापत ने 350 पेज की एक फाइल भी तैयार की है जिसे उसने जिला पंचायत सीईओ नीमच कलेक्टर, मुख्यमंत्री और लोकायुक्त सहित संबंधित अधिकारियों तक भी पहुंचाई है और सैकड़ो बार कलेक्टर की जनसुनवाई में अनोखे अंदाज में अपनी बात आवेदन के माध्यम से रखी है बीते कल मंगलवार को भी मुकेश प्रजापत अब तक की गई शिकायतो के ज्ञापन की माला पहन कर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा था सैकड़ो शिकायतों के बाद भी अब तक मुकेश प्रजापत को न्याय नहीं मिला है और दोषी सरपंच सहित अधिकारियों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसको लेकर बुधवार को मुकेश प्रजापत मीडिया से मुखातिब हुआ है जिसमें उसने कई प्रमाण पूर्व सरपंच और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किए हैं मुकेश प्रजापत ने बताया कि पूर्व सरपंच पुष्पा बाई मेघवाल व उनके पति गोविंद राम मेघवाल ने गांव के पटेल सचिव सहित अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है ऐसे 23 मामले हैं जिसमें करोड़ों की राशि का गबन पूर्व सरपंच द्वारा किया गया है मुकेश प्रजापत ने बताया कि गांव में कच्ची बस्ती से में रोड और मेन रोड से शमशान तक सड़क निर्माण कागजों में किया गया है लेकिन जमीन स्तर पर नहीं पाया गया है जिसमें करीब 10 लाख रुपए का घोटाला हुआ है वर्तमान में जो सड़क बनी हुई है वह सरपंच शंकर लाल धाकड़ द्वारा वर्ष 2022 में बनवाई गई थी हाई स्कूल में दो बिल्डिंग निर्माण कागजों में है जमीन स्तर पर नहीं जिसमें चार लाख रुपए का घोटाला हुआ है सामुदायिक भवन बाउंड्री वॉल निर्माण कागजों में है जमीन पर नहीं ₹50000 की राशि का घोटाला यहां पर हुआ है चुन्नीलाल के मकान से दशा माता चौक तक सीसी रोड निर्माण कागजों में है जमीन स्तर पर नहीं जिसमें करीब डेढ़ लाख का घोटाला हुआ है हाई स्कूल भवन से बरखेड़ा चौराहा तक नाला निर्माण जो केवल 300 फीट तक ही बना है बाकी जमीन स्तर पर नहीं है जिसकी घोटाला राशि चार लाख 66000 है सुंदरलाल के मकान से देवनारायण मंदिर तक सीसी रोड इसमें भी 5 लाख का घोटाला हुआ है गांव में स्थित तालाब की पाल से मिट्टी खोदकर सरपंच द्वारा अपने खेत पर मिटटी डलवा दी गई और तालाब से मिट्टी निकाल कर बेच दी गई जिसमें 25 लाख का घोटाला किया गया है गांव में आंतरिक मार्ग की सीसी सड़क जो केवल कागजों में है और अधूरी बनी है इसमें करीब 27 लाख का घोटाला हुआ है जन भागीदारी मनरेगा में सरपंच के खास लोगों के खातों में राशि डाली गई है और मनरेगा का रजिस्टर पंचायत के पास नहीं है सरकारी ट्यूबवेल पाइप मोटर पंप हैंड पंप केबल स्टाटर नल जल योजना में भी लाखों का घोटाला हुआ है जमीन के पट्टे देने के नाम पर लाखों का घोटाला सरपंच व सरपंच पति द्वारा किया गया।जगपुर मौज में 10 से 12 बीघा की जमीन पर अतिक्रमण, धमचा रोड के किनारे एक बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्लाट काट कर बेच दिए गए,जिस में भी लाखों रुपए सरपंच द्वारा कमाए गए, 20 साल पुराने गड्ढे को परी लोकेशन टैंक बात कर एक लाख रुपए का घोटाला यहां किया गया है जिंदा आदमी की मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर राशि वसूली गई, मानव अधिकार की शिकायत में भी जावद एसडीओपी मेघवाल द्वारा सरपंच के कहने पर झूठा प्रतिवेदन बनाकर भेजा गया जिसके कारण जांच नहीं हो पाई, सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर कर पति द्वरा विकास कार्यों में घोटाले किए जा रहे हैं उपरोक्त शिकायतों से बौखला कर मेरे साथ सरपंच व उसके के साथियों द्वारा मारपीट की गई,जिसका प्रकरण भी न्यायालय में विचाराधीन है और अब मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है कई शिकायत तो मैं तहसीलदार और पटवारी द्वारा मौके का पंचनामा भी बनाया गया जहां कागजों में लिखी हुई सड़क और विकास कार्य मौके पर नहीं पाए गए फिर भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है लोकायुक्त में हुई शिकायत को भी उपरोक्त लोगों द्वारा जांच दल को झूठी रिपोर्ट प्रस्तुत कर मामले को दबा दिया गया। उपरोक्त शिकायतों के मामले में मुकेश प्रजापति ने मीडिया के माध्यम से उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a comment