Ad image

चलती बस में लगी आग,मची अफरातफरी,कोई जनहानि नही

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हरक्याखाल फोर लाइन चौराहे के समीप गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात्रि में अचानक चलती बस में आग जनि की घटना घटित हो गई जहां देखते ही देखते बस में आग ने विकराल रूप ले लिया और बस पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।मामले में जानकारी देते हुए हरक्याखाल चौकी प्रभारी फतेह सिंह आंजना ने बताया कि जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हरक्याखाल चौराहे पर बीती देर रात 2 से 2:30 बजे के लगभग एमआर ट्रेवल्स नागालैंड पासिंग स्लीपर कोच क्रमांक एनएल 01 बी 2080 जो इंदौर से चलकर नीमच होती हुई जोधपुर जा रही थी जिसमें हरख्याखाल चौराहे के समीप बस के पिछले हिस्से में लगे एयर कंडीशनर क्षेत्र में अचानक धुवा उठने लगा तभी बस में बैठे सभी यात्री सामान सहित तत्काल बाहर निकले वही देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई की बस में आग की लपटे उठने लगी सूचना पर हरक्याखाल चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जीरन फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया जिसके माध्यम से आग पर काबू पाया गया इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है परंतु बस पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई।

Share This Article
Leave a comment