मंडी में एंट्री के नाम पर गार्ड द्वारा मांगे गए रुपए नहीं देने पर किसान के साथ हुई मारपीट,नाराज किसानों ने मंडी गेट पर जड़े ताले,3 घण्टे बंद रही मंडी,किसानों की मांग पर 4 गार्ड निलम्बित,पुलिस सहित अधिकारियों ने सम्भाला मोर्चा

Mahendra Upadhyay

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। प्रदेश की बड़ी मंडी में शामिल नीमच की कृषि उपज मंडी जहां आए दिन किसानों के साथ कोई ना कोई घटना घटित होती रहती है जिसमें किसानों के साथ अवैध वसूली मारपीट और लूट की कई घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है ऐसा ही एक मामला आज बुधवार को सामने आया जहां ग्राम हनुमंतिया निवासी एक किसान अपनी लहसुन की उपज लेकर लहसुन मंडी में प्रवेश कर रहा था इसी दौरान मंडी गार्ड द्वारा प्रवेश के नाम पर किसान से 500 रुपए की मांग की गई, इसके बाद किसान द्वारा रुपए देने से इनकार कर दिया गया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई बहस इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा मौके पर मौजूद चार गार्ड ने उक्त किसान के साथ जमकर मारपीट की जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान हो गया,किसान के साथ मारपीट से नाराज किसानों ने मंडी बंद कर मंडी के सभी गेटों पर ताले लगा दिए,मामले को लेकर किसान संघ का हस्ताक्षर भी हुआ,इस दौरान करबि 3 घंटे मंडी बंद रही,विवाद की सूचना पर मंडी सचिव उमेश बसेडिया,नायाब तहसील दार संजय मालवीय,कैंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचे व मामले कार्यवाही करते हुवे किसानों की मांग पर मारपीट करने वाले 4 गार्ड को निलंबित किया गया।
पीड़ित किसान दीपक पिता प्रहलाद धाकड़ ने सागर मंथन को बताया कि वह ग्राम हनुमंतिया का निवासी है आज बुधवार को वह लहसुन के दो लाट लेकर नीमच मंडी में नीलामी के लिए आया था जहा मंडी में इंट्री के नाम पर मंडी गार्ड द्वरा रुपए मांगे गए, जब मेंने रुपए देने से इनकार कर दिया तो उनके द्वारा विवाद शुरू कर दिया गया और मौके पर मौजूद चार गार्ड द्वारा मेरे साथ जमकर मारपीट की गई जिसमें मैं घायल हो गया,इसके बाद हम लोगों ने मंडी बंद कर दी है नीमच कृषि उपज मंडी में आढ़त प्रथा भी जोरों पर है और किसानों के साथ लूट भी निरंतर हो रही है परंतु मंडी प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है किसानों ने मांग की है कि उक्त दोषी गार्ड के खिलाफ कार्रवाई कर मंडी में आड़द प्रथा सहित किसानों के साथ हो रही लूट को बंद किया जाए,
भारतीय किसान संघ सदस्य नीलेश पाटीदार ने सागर मंथन को बताया कि नीमच कृषि उपज मंडी में आढ़त प्रथा के साथ-साथ किसानों के साथ लूट और मारपीट निरंतर हो रही है आज भी हनुमंतिया के निवासी किसान दीपक के साथ गार्ड द्वारा मारपीट की गई है इसको लेकर आज हम लोग यहां पहुंचे हैं और गार्ड को निलंबित करने व पुलिसिया कार्रवाई की मांग की गई है मारपीट के मामले को लेकर करीब 3 घंटे मंडी बंद रही है और हमारी मांग पर गार्ड को निलंबित किया गया है किसानों के हित को देखते हुए मंडी को हमारी ओर से प्रारंभ किया जा रहा हैऔर मंडी प्रशासन से मांग की जा रही है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना किसी भी किसान के साथ ना हो, मंडी में आढ़त प्रथा व किसानों के साथ हो रही लूट पर भी प्रतिबंध लगाया जाए,अन्यथा किसान संघ आंदोलन को मजबूर होगा।
मंडी सचिव उमेश बसेड़िया शर्मा ने सागर मंथन को जानकारी देते हुए बताया कि आमतौर पर लहसुन मंडी में एंट्री के लिए गेट नंबर 4 से एंट्री किसानों को दी जाती है परंतु उक्त किसान दीपक धाकड़ द्वारा गेट नंबर 3 से एंट्री ली जा रही थी जिस पर गार्ड द्वारा रोका गया तो दोनों के बीच कहां सुनी हो गई और किसान मामूली चोटिल हो गया है इस मामले को लेकर हमारे द्वारा मंडी के चार गार्ड निर्भय ,नागेश,शांतिलाल गुजर ओर दिनेश गुजर को निलंबित किया गया है नीमच मंडी में किसी भी प्रकार की आढ़त प्रथा नहीं चल रही है हमारे आने के बाद आढ़त प्रथा पर प्रतिबंध लगाते हुए व्यापारियों पर भी कार्रवाई की गई है और यदि कोई किसान उसके साथ होने वाली लूट अवैध वसूली की लिखित शिकायत देता है तो सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment