पुनरुत्थान पर्व के तहत ईसाई समाज ने निकाला खजूर जुलूस।

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाद्याय। ईसाई समाज द्वारा पुनरुत्थान पर्व के अंतर्गत खजूर रविवार के अवसर पर आशीष भवन चर्चे से खजूर जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में ईसाई समाज के महिला पुरुष हाथों में खजूर की डालिया लिए शामिल हुए,साथ ही बच्चे प्रभु ईशु मसीह के स्वांग धरे जुलूस में शामिल थे, यह खजूर जुलूस आशीष भवन चर्च से प्रारंभ हुआ जो जाजू बिल्डिंग,पुस्तक बाजार,40 न चौराहा,विजय टाकीज चौराहा होते हुवे आशीष भवन चर्च पहुचा जहा जुलूस का समापन किया गया।उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए आशीष भवन चर्च के पास्टर विनोद मईड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि ईसाई समुदाय द्वारा पुनरुत्थान पर्व मनाया जा रहा है इस दौरान विभिन्न गतिविधियां भी यहां आयोजित की जा रही है,आज खजूर रविवार के अवसर पर खजूर विजय जुलूस निकाला गया है मान्यता है कि प्रभु यीशु को जब क्रूस पर चढ़ाया गया था तब उसके पूर्व यदु सेलम में प्रभु यीशु मसीह का स्वागत उनके अनुयायियों द्वारा एक राजा के रूप में उन्हें स्वीकार कर खजूर की डालिया हाथों में लेकर किया था।गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु ने समस्त मानव जाति के पापा से उत्थान के लिए अपना बलिदान दिया था और तीसरे दिन वह पुनः जीवित हो गए थे तबसे हर वर्ष खजूर रविवार मनाया जाता है खजूर रविवार को विजय दिवस के रूप में भी मनाया जाता है और इसी के तहत ईसाई समाज द्वारा पुनरुत्थान पर्व भी मनाया जा रहा है इस दौरान विभिन्न गतिविधियां चर्च परिसर में आयोजित की जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के महिला पुरुष व बच्चे खजूर जुलूस में शामिल थे।

Leave a comment